Union Budget 2022: सरकार ने दिया ई-लर्निंग का बूस्टर, चलाएगी 200 शिक्षा के चैनल, सरकारी स्कूलों में लगेगा डीटीएच और टीवी
Union Budget 2022: इस बार के यूनियन बजट में 200 शिक्षा के नये चैनल चलाने की घोषणा हुई है. कोरोना जैसे हालात पैदा होने पर सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसका प्रयास किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया, जिसमें कई सेक्टर्स को नई सौगात दी गई है. इस दौरान कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए शिक्षा के क्षेत्र को ई-लर्निंग का बूस्टर दिया गया है. वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार, अब ई-विद्या योजना के तहत बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. यानी अब डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी और स्कूलों में हर क्लास में स्मार्ट टीवी लगाने का काम किया जाएगा.
युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए और स्किल्ड वर्कर बनाने पर सरकारी योजनाओं के तहत काम किया जाएगा. इससे यह फायदा होगा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद भी हुए तो उन्हें घर बैठे शिक्षा दी जा सकेगी.
200 शिक्षा के चैनल और चलाए जाएंगे -
इस बारे में उदयपुर के वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि अभी सरकार की तरफ से सरकारी चैनल स्वयंप्रभा चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों को उनके पाठयक्रम के अनुसार शिक्षा दी जा रही है. अब सरकार शिक्षा से जुड़े 200 चैनल और लाएगी तो बच्चों को काफी फायदा मिलेगा. वह घर बैठे ही अपनी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे. जैसे कोरोना काल में शिक्षा प्रभावित हुई उतनी इस योजना के शुरू होने के बाद नहीं होगी.
कुछ स्कूलों में ही ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा -
राजस्थान की बात करें तो कुछ ही मध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूल हैं जिनमें प्रोजेक्टर लगे हुए हैं. यहां बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम की तरह पढ़ाया जा रहा है. अगर हर स्कूल की हर क्लासरूम में स्मार्ट टीवी लगा दी जाएगी तो डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो जाएगा. बच्चे नई तकनीक के साथ शिक्षा ले पाएंगे.
कोरोना के कारण पिछड़े सरकारी स्कूल -
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी स्कूल शिक्षा में काफी पिछड़ गए हैं क्योंकि निजी स्कूल में जाने वाले बच्चों के अभिभावक सक्षम होने के कारण ऑनलाइन क्लास करा पाए. वहीं सरकारी स्कूल में जाने वाले बच्चों के माता-पिता गरीबी के कारण अपने बच्चों को सुविधाएं नहीं दे पाए और वे पिछड़ गए. ई-विद्या के जरिये उन्हें भी आगे आने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: