Union Budget 2023 Reaction: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को देश का बजट पेश किया. बजट पर विपक्षी नेताओं समेत सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ रही है. पूर्व गृहमंत्री और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने कहा है कि राजनीतिक जीवन में ऐसा बजट नहीं देखा. उन्होंने बजट को जन उपयोगी और हर वर्ग के लिए फायदेमंद बताया है. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट सभी लोगों को राहत देने वाला बजट है. बजट भारत को विकास की तरफ तेजी से आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम दिखाता है. अभी हम दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरे हैं. केंद्रीय बजट से संपूर्ण विकास होगा और भारत कई पायदान आगे बढ़ेगा.


देश के बजट पर क्या बोले बीजेपी के दिग्गज नेता कटारिया?


पहली बार बजट में एक करोड़  किसानों को जैविक खेती आगे बढ़ाने के लिए दिया गया है. बजट में 52 नए एयरपोर्ट बनाने का प्रावधान रखा है. रोड नेटवर्क के लिए 75 हजार करोड़ रुपए रखा है. सबसे अधिक लाभ गरीब वर्ग को है. गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ लोगों के लिए फिर एक साल तक बढ़ाया है. वास्तव में हर एंगल से बजट की सराहना किए बिना नहीं रहा जा सकता. पूरे राजनीतिक जीवन में पहली बार ऐसा बजट देखा जिसने देश को विकास की ओर बढ़ाया है. गरीब को सहायता दी है.


भाकपा नेता ने बजट को किसानों के लिए बताया निराशापूर्ण


महिला, युवा सहित अन्य वर्ग को फायदा पहुंचाया गया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता राजेश सिंघवी ने बजट को किसानों के लिए निराशापूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि किसानों की लंबे समय से स्थानीय स्तर पर मंडियां खोलने और सरकारी स्तर पर फसल खरीद की व्यवस्था किए जाने की मांग पूरा नहीं हुआ. आदिवासियों के न्यूनतम वेतन पर भी बजट में को कोई घोषणा नहीं कि गई. आदिवासियों के लिए पेसा कानून बना है. लेकिन पूरी तरह से कानून लागू नहीं हो पा रहा है . उन्होंने कहा कि पेसा कानून लागू होने से किसान समृद्ध होगा.


Budget 2023: चुनाव से पहले किस तरह BJP को फायदा पहुंचाएगा टैक्स में छूट का दांव, समझिए इसके सियासी मायने