Budget 2023 Reaction: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बोले- 'आम आदमी की आशाओं को पूरा करेगा बजट'
Union Budget 2023 Reaction: राठौड़ ने कहा कि इस बजट का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि टैक्स छूट बढ़ाकर सरकार ने मध्यम वर्ग को तोहफा दिया है.
![Budget 2023 Reaction: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बोले- 'आम आदमी की आशाओं को पूरा करेगा बजट' Union Budget 2023 Reactions Rajasthan BJP Leader Rajendra Rathore told the budget historical ann Budget 2023 Reaction: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बोले- 'आम आदमी की आशाओं को पूरा करेगा बजट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/9e6c40439125acfcd6c3a9dde06dd8761675252537815651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget 2023 Twitter Reaction: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने आम बजट (Budget) को समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र पर आधारित और समृद्ध, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत का जनकल्याणकारी बजट बताया है. उन्होंने कहा कि यह आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला बजट साबित होगा. राठौड़ ने कहा कि बजट से एक बार फिर प्रमाणित हो गया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने व उम्मीदों को पूरा कर रही है.
राठौड़ ने कहा कि बजट 2023-24 में किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य के लिए पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर विशेष ध्यान देते हुए एग्री लोन लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान, कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाने और अगले तीन साल में 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग के लिए प्रोत्साहित करने, वैकल्पिक उर्वरकों को प्रोत्साहन देने के लिए 'पीएम प्रणाम' योजना शुरु करने, गोबर धन योजना के अंतर्गत 500 नए संयंत्रों की स्थापना करने तथा 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर्स खोलने तथा मुफ्त अनाज पर 2 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रावधान सहित अनेकों ऐसी घोषणाएं की हैं जो कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होंगी. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 66% बजट बढ़ाते हुए 79 हजार करोड़ के प्रावधान से हर गरीब व जरूरतमंद के पक्के घर का सपना साकार हो सकेगा.
डिजिटल लाइब्रेरी से छात्रों को होगा फायदा
राठौड़ ने कहा कि बजट में बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित करने की घोषणा की गई है, इसके अलावा आगामी 3 वर्ष में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सहायक नियुक्त किये जायेंगे जिससे 3.5 लाख आदिवासी छात्रों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू करने तथा ट्राइबल मिशन के लिए 3 साल में 15,000 करोड़ रुपए की घोषणा ऐतिहासिक है. राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणा स्वागत योग्य है. निजी निवेश को बढ़ावा देने, फार्मासूटिकल सेक्टर में नई योजनाएं शुरू करने, ICMR लैबों की संख्या बढ़ाने तथा वर्ष 2047 तक एनीमिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित करने जैसी स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेकों घोषणाओं से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को बूस्टर डोज मिलेगा.
'7 लाख तक टैक्स में छूट मध्यम वर्गीय लोगों के लिए तोहफा'
राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार की बजट 2023-24 में नई कर प्रणाली लागू करते हुए नौकरीपेशा वर्ग के लोगों के लिए 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं वसूलने की घोषणा अल्प व मध्यम वर्ग के लिए लोगों के लिए तोहफा है. उन्होंने कहा कि बजट में छोटे कारोबारियों के लिए एक अप्रैल से 9 हजार करोड़ रुपये की नई क्रेडिट गारंटी स्कीम की घोषणा, विवादों के निपटारे के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना, PAN नंबर का इस्तेमाल सभी डिजिटल सिस्टम्स के लिए पर्याप्त करने जैसी घोषणाएं की गई हैं, वहीं युवाओं के लिए PM कौशल विकास स्कीम 4.0 लॉन्च करने, देश में 30 'स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर' स्थापित करने, नेशनल डेटा गर्वर्नेंस पॉलिसी बनाने तथा 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देने की घोषणाएं ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व है.
'नगर निगम द्वारा अपने बॉन्ड लाने जैसी घोषणाएं अभूतपूर्व'
राठौड़ ने कहा कि बजट 2023-24 में देश के बुनियादी ढांचों और आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए अहम घोषणाएं की गई हैं. कैपिटल इंवेस्टमेंट को 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करने से देश की प्रगति को बल मिलेगा. रेलवे क्षेत्र में 2.4 लाख करोड़ का निवेश, ट्रांसपोर्ट इंफ्रा पर 75 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. शहरी विकास पर सालाना 10,000 करोड़ खर्च करने, 50 नए एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाने, पर्यावरण का ध्यान रखते हुए विकास, ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश तथा नगर निगम द्वारा अपने बॉन्ड लाने जैसी घोषणाएं अभूतपूर्व हैं.
'महिला सम्मान बचत पत्र योजना से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा'
राठौड़ ने कहा कि देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेविंग्स एकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट 4.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 9 लाख रुपए करना ऐतिहासिक कदम है. महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरु की जा रही है जिसमें महिलाओं को 2 लाख रुपए की बचत पर सालाना 7.5% ब्याज मिलने से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.
'अमृतकाल के इस पहले बजट का विजन...'- राठौड़
राठौड़ ने कहा कि टेक्नोलॉजी के दौर में 5G सर्विस पर चलने वाले ऐप डेवलप करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब बनाए जाने से आधुनिकता को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि अब देश का विकास कई मायनों पर टेक्नोलॉजी पर ही आधारित है. इन लैब्स के जरिए नए अवसर, बिजनेस मॉडल और रोजगार की संभावनाएं बनेंगी तथा स्मार्ट क्लासरूम, प्रिसाइजन फार्मिंग, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर जैसे फील्ड्स के लिए ऐप्स तैयार होंगे. अमृत काल के इस पहले बजट 2023-24 का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)