Budget 2024: राजस्थान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बजट का स्वागत करते हुए इसे प्रगतिशील और समावेशी बजट बताया है जबकि विपक्षी कांग्रेस ने केंद्र पर इस बजट में राज्य की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इसे ‘सर्व समावेशी और विकासोन्मुखी’ प्रयास बताया.


उन्होंने कहा, “यह बजट ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य का रोडमैप है और समाज के सभी वर्गों की उम्मीदों को पूरा करेगा.” उन्होंने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि केंद्र सरकार ने महिलाओं और लड़कियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की घोषणा का भी स्वागत किया, जिसका उद्देश्य आने वाले वर्षों में 25000 और गांवों को जोड़ना है.


श्रद्धालुओं और पर्यटकों को करेगा आकर्षित
डिप्टी CM ने गया में विष्णुपद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर में गलियारा विकास परियोजनाओं के साथ-साथ राजगीर और नालंदा में विकास की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “यह दुनिया भर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करेगा.”


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बजट को ‘ऐतिहासिक’ बताया और कहा कि बजट में स्पष्ट रूप से भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की झलक मिलती है.


उन्होंने कहा, ‘‘बजट में जैविक खेती को बढ़ावा देने और किसानों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने, एमएसएमई क्षेत्र से लेकर कौशल विकास तक पांच वर्षों में चार करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार देने और तीन करोड़ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं का प्रावधान किया गया है.’’


पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने एक्स पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में 'आत्मनिर्भर भारत' की समृद्धि का संकल्प एवं अंत्योदय का विजन है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘बजट में पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल, किसानों की फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25,000 ग्रामीण बस्तियों को मौसमों के अनुकूल सड़कें और विधार्थियों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन, पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त पीएफ और नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता जैसे महत्वपूर्ण निर्णय हैं. ये निश्चित रूप से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना को समर्पित हैं.’’


बीजेपी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे प्रगतिशील और सभी क्षेत्रों पर केंद्रित समावेशी बजट बताया.


सचिन पायलट ने बजट पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वित्त मंत्री ने बजट में अनेक प्रदेशों की योजनाओं का उल्लेख किया परन्तु राजस्थान की ईआरसीपी और यमुना लिंक योजनाओं के लिए कोई घोषणा नहीं की जो प्रदेश की जनता के साथ छलावा है जबकि केन्द्र के मंत्री ने अपनी मौजूदगी में मध्य प्रदेश और हरियाणा के साथ समझौते करवाए थे.


उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने इस बजट को रोजगारोन्मुखी बताने का प्रयास किया है जो दर्शाता है कि बीजेपी सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि बेरोजगारी चरम पर पहुंची हुई है. उन्होंने कहा कि बजट में दिखाए गए कदमों से बेरोजगारी कम नहीं होने वाली क्योंकि निम्न और निम्न मध्यम वर्ग में महंगाई के कारण खपत बढ़ नहीं पा रही है, ऐसे में सरकार को हर हालत में सरकारी पूंजीगत व्यय को और बढ़ाने पर जोर देना होगा.


विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि यह 'देश की तरक्की' का बजट नहीं, बल्कि 'मोदी सरकार बचाओ' बजट है.


उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का नकलची बजट''. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी 'रेवड़ियां' बांट रहा है, ताकि राजग बचा रहे.


फिक्की -राजस्थान के चेयरमैन और कजारिया सेरामिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अशोक कजारिया ने कहा कि केंद्रीय बजट में विकसित भारत के लिए नौ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का रोडमैप तैयार किया गया है. उन्होंने कहा, ''कौशल, बुनियादी ढांचे, एमएसएमई और ऊर्जा परिवर्तन पर जोर हमारी सतत और समावेशी विकास की खोज के अनुरूप है.''


ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में सरकारी जमीन पर चला JCB, हिस्ट्रीशीटर कुलदीप जघीना की गैंग का था कब्जा