Budget 2024 News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को संसद में लगातार सातवीं बार बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया. इस पर सत्तारूढ़ और विपक्षी नेताओं से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बजट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.


राजस्थाने के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कल जो बजट पेश हुए उसमें किसान नाम गायब था. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति सरकार की अनदेखी जगजाहिर हो चुकी है. सरकार बनने के बावजूद कुछ झूठे वादे करके अपने साथियों को खुश करने का काम किया गया है. 






'किसानों की मदद का झलकता है अभाव'
बजट पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि इसमें किसानों की मदद का अभाव साफ तौर पर झलकता है. उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि मेरी पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में एमएसपी पर कानून बनाने की बात की थी." पायलट ने कहा, "राहुल गांधी के नेतृत्व में हम किसानों का मुद्दा सदन में और सड़कों पर पुरजोर तरीके से उठाएंगे."


सचिन पायलट ने लगाए पक्षपात के आरोप
नीति आयोग की बैठक का चार मुख्यमंत्रियों के विरोध करने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा, "जब आप भेदभाव और पक्षपात करेंगे और फेडरल स्ट्रक्चर की मूल भावना के विरोध में काम करेंगे तो कौन आपके साथ बैठकर काम करेग." उन्होंने कहा कि सरकार ने झूठे आश्वासन देकर अपने साथियों को जो खुश करने का काम किया है, उससे भी लोगों के मन में अविश्वास पैदा हुआ है. 


ये भी पढ़ें: '67 साल में इतना कर्ज नहीं हुआ, जितना कांग्रेस ने...', राजस्थान विधानसभा में बोलीं मंत्री मंजू बाघमार