Jaisalmer News: गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान के जैसलमेर जा रहे हैं. केन्द्रीय गृहमंत्री की चार और पांच दिसंबर को जैसलमेर जिले की यात्रा के मद्देनज़र जिलाधिकारी आशीष मोदी ने विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंप दिए हैं. जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री की यात्रा के दौरान हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान तथा सभी भ्रमण-कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा और सभी प्रकार की जरूरी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे दिए गए हैं.
बीएसएफ के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनका शनिवार अपराह्न तनोट माता के मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम है. वह रोहिताश सीमा चौकी में सैनिक सम्मेलन में जवानों के साथ बातचीत करेंगे और अगले दिन जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में बीएसएफ स्थापना दिवस परेड समारोह में भी भाग लेंगे.
नित्यानंद राय भी जैसलमेर जाएंगे
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जैसलमेर आएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह राज्य मंत्री शनिवार को रोहिताश में बीएसएफ द्वारा आयोजित सैनिक सम्मेलन में शामिल होने के बाद बीओपी झालरिया में रात में विश्राम करेंगे. वह अगले दिन जैसलमेर में बीएसएफ के स्थापना दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:
Damoh News: बसपा विधायक रामबाई का 'मुझे नौलखा मंगा दे...' पर डांस करते हुए वीडियो वायरल