Rajasthan News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के दो दिन के दौरे पर शुक्रवार शाम जैसलमेर पहुंचें गए. शाह आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.गृहमंत्री शाह तनोट मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.


शाह जोधपुर के एक होटल में बीजेपी  ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले बीजेपी  ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्ष्मण, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव और बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार सुबह जोधपुर में दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया.


ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने का है प्लान!
ओबीसी मोर्चा की बैठक के समापन सत्र के तुरंत बाद अमित शाह जोधपुर के दशहरा मैदान में होने वाली बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में अपना संबोधन देंगे. इस बैठक के लिए पूरे संभाग के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जुटाया जा रहा है. पार्टी के एक नेता ने कहा, 'पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ऐतिहासिक होने जा रही है.'


Agniveer Bharti 2022: राजस्थान के इन शहरों में 10 से 24 सितंबर तक होगी अग्निवीरों की भर्ती, जानें डिटेल


ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का उद्देश्य राज्य में 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वोट बैंक को मजबूत करना है. जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृहनगर है.


राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग है जोधपुर
मारवाड़ के नाम से विख्यात जोधपुर इलाका, राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग है जिसमें छह जिले जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, पाली शामिल हैं. कुल 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 33 विधानसभा क्षेत्र जोधपुर संभाग में हैं, जिनमें से 10 अकेले जोधपुर जिले में हैं, और उनमें से 14 वर्तमान में बीजेपी  के पास, 17 कांग्रेस के पास, एक निर्दलीय और एक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल के अंत में होने हैं.


Rajasthan News: राजस्थान में इन जगहों पर मिलता है मात्र एक रुपये में भरपेट खाना, थाली में मिलते हैं ये पकवान