राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 16 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को मिलेगा पुलिस पदक
राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक देने की घोषणा की गई. गणतंत्र दिवस से पहले यह घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई है.
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan police) के लिए खुशी की खबर है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस-2023 (26 january Republic Day) के अवसर पर राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए पुलिस निरीक्षक जयपुर भीमसेन शर्मा और हेड कांस्टेबल सीआईडी सीबी बृजेश कुमार निगम को चुना गया है. महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने इन सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदकों के लिए बधाई दी है. इन पुरस्कारों से राजस्थान पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है. सूत्रों की मानें तो इस बार कई और अधिकारियों और कर्मचारियों को उम्मीद थी कि उन्हें पदक मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इनमें पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता, कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई में पुलिस निरीक्षक राशिद अली, प्रथम बटालियन आरएसी में कंपनी कमांडर सरवन कुमार, एसडीआरएफ में कंपनी कमांडर हरि सिंह, चतुर्थ बटालियन आरएसी में प्लाटून कमांडर शिव लाल गुर्जर, सीआईडी सीबी में उप निरीक्षक कादिर खान, पुलिस दूरसंचार में उप निरीक्षक कालूराम मीणा, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सीआईडी सीबी में सहायक उपनिरीक्षक रामफूल मीणा शामिल हैं.
इनको मिलेगा पदक
इसी प्रकार हेड कांस्टेबल जयपुर सजाद अहमद, आठवीं बटालियन आरएसी आईआर गाजीपुर दिल्ली में हेड कांस्टेबल नरपत सिंह, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में हेड कांस्टेबल प्रहलाद कुमार, सीआईडी सीबी जयपुर में हेड कांस्टेबल जय सिंह मीणा और शेर सिंह, राजस्थान पुलिस अकादमी में कॉन्स्टेबल बैंड रोहिताश कुमार, सीआईडी सीबी डिस्कॉम जयपुर में कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह शेखावत और जयपुर में कॉन्स्टेबल जयप्रकाश धीनवा का पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है. वहीं इसके पहले सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में एसपी और सर्किल कार्यालयों, नये नवीन पुलिस थानों और पुलिस चौकियों के निर्माण के लिए 176.11 करोड़ रुपए दिये थे.