AIIMS Jodhpur: एम्स जोधपुर पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- जल्द बनेगा 150 बेड का ट्रॉमा हॉस्पिटल
Rajasthan News: एम्स जोधपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह में पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एम्स जोधपुर चिकित्सा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.
![AIIMS Jodhpur: एम्स जोधपुर पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- जल्द बनेगा 150 बेड का ट्रॉमा हॉस्पिटल Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat arrive at AIIMS Jodhpur Rajasthan ann AIIMS Jodhpur: एम्स जोधपुर पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- जल्द बनेगा 150 बेड का ट्रॉमा हॉस्पिटल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/9bdec7342ce1a854cf11a3abab52ae911661958926891340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Latest News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एम्स जोधपुर चिकित्सा क्षेत्र में इतनी लंबी रेखा खींचेगा, शायद उस रेखा से पार पाना देश-दुनिया के किसी और संस्थान के बस का नहीं होगा. यहां शीघ्र 150 बेड का ट्रोमा हॉस्पिटल बनेगा. भूमि हस्तानांतरण की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. वे एम्स जोधपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह व आठवें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री शेखावत और संस्थान के अध्यक्ष प्रो.एससी शर्मा ने मेडिकल छात्रों को डिग्री और पदक वितरित किए. एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को स्मृति चिन्ह भेंट किया. एकेडमिक डीन डॉ. कुलदीपसिंह ने सभी का आभार जताया.
डिग्रियां व मैडल बांटे, झूम उठे मेडिकोज-नर्सिंग स्टूडेंट्सएम्स ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में 371 स्टूडेंटस को एमबीबीएस व पीजी डिग्री बांटी गई. साथ ही 10 ऑलराउडंर स्टूडेंट्स को दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गोल्ड मैडल दिए. एम्स डीन एकेडमिक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस के 2013, 2014 और 2015 बैच के स्टूडेंटस, एमडी-एमएस के जनवरी व जुलाई 2017 बैच के स्टूडेंटस को डिग्री व मैडल प्रदान किए गए है.
इसके अलावा बीएससी नर्सिग ऑर्नस के 2015 व 2016 बैच के एमएससी नर्सिग व एमएससी मेडिकल 2018 के स्टूडेंटस को भी डिग्री दी गई. एम्स से सुपरस्पेशिलिटी 2017 बैच के स्टूडेंटस को डिग्री दी गई. एमबीबीएस 2013 बैच के 7 स्टूडेंटस, 2014 बैच के 98 स्टूडेंटस, 2015 बैच के 96 स्टूडेंटस को डिग्री दी गई है. 2014 एमबीबीएस में 4 स्टूडेंटस को गोल्ड, 2015 बैच के भी 4 स्टूडेंटस को गोल्ड मैडल दिए. बीएससी नर्सिग ऑर्नस 2015 व 2016 में एक-एक स्टूडेंट को गोल्ड मैडल दिए. इसके अलावा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी स्टूडेंट्स को मैडल व सर्टिफिकेट दिए गए है. कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी शरीक हुए. अपने होनहारों को डिग्री व पदक लेता देख कइयों की आंखें गर्व से चमक उठी.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)