Jaipur News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर राजस्थान सरकार पर तंज कसा है. शनिवार को ट्वीट कर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा. प्रतापगढ़ का उदाहरण देते हुए शेखावत ने कहा कि प्रतापगढ़ ही नहीं, समूचे राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को गहलोत सरकार की तबादला नीति ने चौपट कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया ट्वीट
शनिवार को ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि स्कूलों की वस्तुस्थिति जाने बिना जयपुर से आदेश जारी किए जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री महोदय ने कहने को नई नीति बना ली, लेकिन तय नहीं कर पाए कि तबादले के बाद खाली हुए स्कूलों में शिक्षक कहां से आएंगे? गौरतलब है कि प्रतापगढ़ में उच्च माध्यमिक के 274 विद्यालयों में 70 हजार बच्चों पर 2178 शिक्षकों के पद हैं, लेकिन वर्तमान में यहां 1075 शिक्षक ही हैं. इसके बावजूद शिक्षकों के बाहर तबादले किए जा रहे हैं. इस कारण जिले में अब तक 6 स्कूलों में तालाबंदी की घटनाएं हो चुकी हैं.
Pali News: आकाशीय बिजली गिरने से हुई तीन महिलाओं की मौत, झुलसे 8 लोगों को रेफर किया गया जोधपुर
बच्चों से वसूले जा रहे हैं पैसे
सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस के नाम पर झंडियां बांटने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान के शिक्षा विभाग को स्कूलों में शिक्षक हैं या नहीं, इससे लेना-देना नहीं, लेकिन शिक्षक दिवस के नाम पर झंडियां बांटकर वसूली जरूर करनी है. दरअसल, राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों से झंडियों के नाम पर पांच-पांच रुपये लेकर बिना रसीद पांच करोड़ रुपये वसूले गए हैं, जबकि इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई ही नहीं, पोषाहार भी मुफ्त है.