Rajasthan Election 2023: भरतपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, असदुद्दीन ओवैसी भी करेंगे दौरा
Rajasthan News: केंद्रीय गृह मंत्री भरतपुर संभाग में बीजेपी के 25 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह के दौरे के समय ही एआईएमआईएम चीफ भी राजस्थान का दौरा कर रहे हैं.
Rajasthan News: राजस्थान में अब पूरी तरह से चुनावी माहौल बन गया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) शनिवार को राजस्थान में रहेंगे. ओवैसी देर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अमित शाह भरतपुर (Bharatpur) से चुनावी शंखनाद करेंगे. पिछले चुनाव में भरतपुर मंडल में बीजेपी की स्थिति बेहद खराब थी. पूर्वी राजस्थान में बीजेपी की स्थिति को मजबूत करने के लिए अमित शाह ने कमान संभाल ली है. आज भले ही जन आक्रोश महाघेराव के बाद बूथ सम्मेलनों में अमित शाह शामिल होंगे लेकिन उसके पहले पूर्वी राजस्थान के सभी कार्यकार्ताओं को उत्साहित करना है. उनके अंदर जोश भरने की तैयारी है. वहीं रमजान महीने में भी सांसद असदुद्दीन ओवैसी कोई मौक़ा नहीं जाने देना चाहते हैं.
पूर्वी राजस्थान के दौसा में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस के दौरान एक सभा को सम्बोधित किया था. सूत्रों का कहना है कि उसी माहौल को बढ़ाने के लिए अब गृहमंत्री का यह दौरा है. इस कार्यक्रम में भरतपुर संभाग के लगभग 4700 बूथ, 1600 शक्ति केंद्रों और मंडल समेत 25 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इससे पूरी तरह एक संदेश देने की तैयारी की अब चुनाव के लिए डटना है. पूर्वी राजस्थान में किन तरीकों और बातों को अपनाना है इसपर पूरा फोकस करना है. अमित शाह के दौरे से यह भी संदेश देने की तैयारी है कि सब केंद्र ने सबकुछ संभाल लिया है.
इसलिए राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं ओवैसी
एआईएमआईएम के राजस्थान अध्यक्ष जमील खान ने बताया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एजेंडा तय होगा. राजस्थान में मुस्लिम की स्थिति क्या है.उन्हें किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है और उनकी क्या स्थिती है. क्या वकाई में यहां के मुस्लिमों को सरकार से लाभ मिल रहा है. जानकारों की माने तो इन्हीं मुद्दों पर ओवैसी की पार्टी चुनाव में जाने की तैयारी भी कर रही है. प्रदेश की लगभग 40 सीटों पर पूरा फोकस है. अभी गठबंधन की कोई तैयारी नहीं है लेकिन आगे के लिए कुछ दलों को जोड़ा जा सकता है.
ये भी पढे़ं-