Union Minister Reacts On Karauli Violence: नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में बीते शनिवार को करौली (Karauli) के मुस्लिम बहुल क्षेत्र से निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राज्य की राजस्थान (Rajasthan) सरकार पर निशाना साधा है.


केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति का ये परिणाम है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में भारतीय नववर्ष मनाने की परंपरा रही है. करौली में भी इसी तरह का एक कार्यक्रम हुआ और तुष्टीकरण की नीति के कारण इतनी बड़ी घटना हुई. उन्होंने आगे कहा कि अगर भारतीय संस्कृति पर चोट करनी है तो कांग्रेस सरकार पर जबरदस्त चोट लगने वाली है, ऐसा मैं मानता हूं.


घटना में 35 लोग हुए थे घायल


गौरतलब है कि उपद्रव की इन घटनाओं में लगभग 35 लोग घायल हो गए थे. वहीं इस घटना पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में जिनकी भूमिका है या जो रोकने में असफल रहे, उन्हें ज़िम्मेदार ठहराना चाहिए. भविष्य में ऐसा न हो इसके पुख़्ता इंतजाम भी करने चाहिए.


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकले Housekeeper के पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी लगाए गंभीर आरोप


वहीं इसी मामले को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा है कि करौली दंगे के बाद जो FIR दर्ज़ हुई उसमें स्पष्ट है कि ये पहले से योजना बनाकर किया गया. अब जांच का विषय है कि इसमें सरकार, पुलिस और प्रशासन का कितना दबाव था कि ऐसी गतिविधियों को रोका नहीं गया. वहीं केंद्रीय मंत्रियों के इस हमले से राजस्थान सरकार को मुश्किल में डाल दिया है. 


बाइक रैली पर हुआ था पथराव


बता दें कि राजस्थान के करौली शहर में बीते शनिवार को हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदू संगठनों ने बाइक रैली का आयोजन किया था. ये बाइक रैली मुस्लिम इलाके से गुजर रही थी इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने बाइक रैली पर पथराव कर दिया. जिसके बाद हालात बिगड़ गए और इलाके में जमकर आगजनी और पत्थरबाजी हुई. दंगाईयों ने दुकानों को आग के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 46 लोगों को गिरफ्तार किया था.


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 9760 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन