केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा है कि हताश-निराश विपक्षी नेता सारी सीमाएं लांघ कर और यह सोचकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी का बार-बार अपमान करते हैं कि यह आदमी कभी तो टूटेगा. इसकी विकास यात्रा नहीं रोक सकते तो इसे ही मानसिक तनाव देकर तोड़ देते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अपमान का जहर पीकर भी गुजरात (Gujarat) और देश के स्वाभिमान के लिए तपस्यारत हैं. उन्होंने कहा कि बुरा बोलने वालों को चुनाव में जनता से जवाब मिलेगा.


गुजरात गौरव यात्रा
शेखावत ने सोमवार को गुजरात गौरव यात्रा के दौरान राजकोट के जेतपुर, गोंडल और अन्य जगहों पर जनसभाओं को संबोधित किया. इसमें शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने कार्यों से जनता का लोकतंत्र में फिर से भरोसा कायम किया है, वरना एक समय ऐसा था, जब नेताओं से जनता का भरोसा उठ चुका था. सीमाओं पर हमारे सैनिक अपमानित होते थे, तब की सरकारें देखती रहती थीं. जमीन में कोयले से लेकर आकाश की तरंगों तक में भ्रष्टाचार होता रहता था, लेकिन अब देश में बहुत कुछ बदल चुका है. देश की छवि में सुधार हुआ है.


शेखावत ने कहा कि गुजरात की धरती ने नरेंद्र भाई मोदी जैसे हीरे को तराश कर दिल्ली भेजा. वो आज प्रधानमंत्री के रूप में पूरे देश की सेवा कर रहे हैं. यह गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर चुका. आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने बलिदान दिया. यातानाएं सहीं. इन यातनाओं से उनका संकल्प डिगा नहीं. अब यह समय उनके बलिदान को याद करने और देश के लिए योगदान करने का है. यह आकलन करना होगा कि क्या पिछले 75 साल में हम उन हुतात्माओं के सपनों का भारत बना पाए? साल 2014 से पहले जिस तरह के हालात भारत में थे. वह सबको याद है. 


विपक्ष पर लगाए आरोप
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जमीन में कोयले से लकर आकाश में न दिखाई देने वाली तरंगों के सौदों में लाखों-लाख रुपये का भ्रष्टाचार हुआ. देश की छवि भ्रष्टाचारी देश की बनी. पूरे देश में आए दिन आतंकवादी घटनाएं होती थीं. सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं. सैनिकों के साथ सीमा पर दुर्व्यवहार होता था, लेकिन तब की सरकार मौन रहती थी. आम आदमी का विश्वास सरकार पर से खत्म हो चुका था. लोकतंत्र से भरोसा डगमगाने लगा था.


शेखावत ने कहा कि आज कहा जा सकता है कि 130 करोड़ लोगों का भरोसा वापस लोकतंत्र में कायम किया है तो वह नरेंद्र मोदी की सरकार है. इसलिए इस भरोसे की सरकार को वापस लाना है. उन्होंने कहा कि आज सीमाएं सुरक्षित हैं. देश कृषि क्षेत्र में निर्यातक देश हो गया है. अब मोदीजी ने इससे आगे की दुनिया शुरू की है. प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ाना है. एक लाख करोड का निवेश प्रसंस्करण के क्षेत्र में सरकार करेगी. 


केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है. आज अवसर बलिदान देने का नहीं, योगदान देने का है. मोदीजी ने लाल किले से संकल्प लिया है कि जब देश 2047 में आजादी की सौवीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब हम इस देश को विकसित देश के रूप में दखेंगे.  


ये भी पढ़ें


Rajasthan: कांग्रेस के गढ़ शेखावाटी में BJP का चुनावी शंखनाद, किसान सम्मेलन में गहलोत सरकार को घेरा