Rajasthan Politics: जोधपुर दौरे पर आए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की बजट (Budget 2023) की घोषणा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार, कर्ज से निजात, डेवलपमेंट की घोषणा नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश करने से एक महीना पहले पीठ थपथपा रहे थे. बजट का प्रचार करने के लिए 15000 जगह एलईडी लगाई गई. दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री ने पिछले साल का बजट पढ़ना शुरू कर दिया.


राजस्थान के बजट पर क्या बोले गजेंद्र शेखावत ?


सरकार की प्राथमिकता सत्ता में वापस लौटने की रही. उन्होंने कहा कि विकास के दृष्टिकोण से बजट नहीं आया. गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के लिए झगड़े से इंकार किया. मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला आलाकमान करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में झगड़ा आम हो चुका है. रोज कोई न कोई विधायक सरकार के खिलाफ बयान दे रहा है. बड़े नेता मुख्यमंत्री की आलोचना करते दिखते हैं. राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है. जल शक्ति मंत्री ने बताया कि चुनाव में प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था का मुद्दा रहेगा.


'मुखिया की प्राथमिकता कुर्सी पर चिपके रहना है'


प्रदेश के मुखिया की प्राथमिकता केवल कुर्सी पर चिपके रहने की है. राजस्थान में रेप, बच्चियों से दुराचार, हत्या हो रही है. मंदिरों को भी नहीं बख्शा गया. राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में दंगों की आग फैली. धार्मिक भावनाओं को आहत कर मजहब विशेष के लोगों को खुश किया गया. शिवलिंग और मंदिर तोड़े जाने से राजस्थान की जनता में आक्रोश है. सरकार में बैठे लोगों की मिलीभगत से बार-बार पेपर लीक हुए. युवाओं के भविष्य को नजरअंदाज कर दिया गया. पेपर लीक होने से युवाओं की नौकरियां नहीं लग पाईं. शेखावत ने बताया कि सभी मुद्दे सरकार के बजट की छोटी घोषणाओं पर भारी पड़ेंगे. सर्किट हाउस में जल शक्ति मंत्री पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. 


G-20 Meeting: उदयपुर में एक बार फिर विदेशी मेहमान, G-20 की द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्यसमूह की होगी बैठक