एक्सप्लोरर
Holi 2023: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जमकर खेली होली, चंग बजाकर गाए लोक गीत
Holi 2023 India: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर आवास पर कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ होली मनाई. इस दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मुंह भी मीठा कराया.
![Holi 2023: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जमकर खेली होली, चंग बजाकर गाए लोक गीत Union Minister Gajendra Singh Shekhawat Celebrated Holi And sing folk song In Jodhpur ANN Holi 2023: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जमकर खेली होली, चंग बजाकर गाए लोक गीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/30dc9e3f604f5f8c6ba6a242c10d33171678274531317367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चंग बजाकर गाए होली के गीत, फोटो क्रेडिट- करनपुरी)
Gajendra Singh Shekhawat Holi Celebration: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) शहर में उमंग और उल्लास से होली का पर्व मनाया गया. इस दौरान खूब गुलाल उड़ाया गया और होली खेलने में कोई भी पीछे नहीं रहा. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत संजीवनी स्कैन के आरोप लगने के लंबे समय बाद जोधपुर में रुके. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ जमकर होली खेली. गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जोधपुर आवास पर कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ होली मनाई. यही नहीं शेखावत ने चंग बजाकर होली के लोकगीत गाए.
केंद्रीय मंत्री ने रंगोत्सव के उल्लास में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मुंह मीठा कराया. उन्होंने कहा, "मेरे लिए भगवान स्वरूप क्षेत्रवासियों को आनंद में देख कर संतोष मिलता है." इससे पहले सोमवार को शेखावत ने जोधपुर में बीजेएस कॉलोनी के श्री जोगमाया मन्दिर में माथा टेका और पत्नी नोनद कंवर के साथ होलिका पूजन किया. वे होलिका दहन की पावन परम्परा में श्रद्धा भाव से परिवार, पास-पड़ोस के लोगों और बच्चों के साथ सम्मिलित हु. शेखावत ने कहा, "कार्यकर्ता साथियों ने भी आकर वातावरण में उत्साह और आनंद को बढ़ाया. यह मेरा विस्तारित परिवार है, जो मुझ पर सदा स्नेह वर्षा करता है."
![Holi 2023: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जमकर खेली होली, चंग बजाकर गाए लोक गीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/9c02fbe5e07c14c32e85f485da3b76311678274789262367_original.jpg)
राव जी की गैर में शामिल हुए शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत ने धुलंडी के सुयोग पर 631वें राव महोत्सव के लिए निकलने वाली जोधपुर की प्रसिद्ध राव जी की गैर में प्रतिभागिता की. वे पहले गोकुल जी के प्याऊ क्षेत्र में और फिर मंडोर पहुंच कर गेर में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा, "मारवाड़ की परंपरा अद्भुत है. मारवाड़ की होली में 'गैर' की परंपरा का अपना अनूठा स्थान है. 'राव जी की गैर' की उमंग में भागीदारी कर मन आल्हादित हुआ. जनता-जनार्दन के बीच पहुंचकर त्योहारी हर्ष का साझीदार बनना सौभाग्य से कम नहीं. हमने मिलकर बधाइयां और शुभकामनाएं साझा कीं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion