International Yoga Day 2022: जैसलमेर में रेगीस्तान में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया योगाभ्यास, कहा- दूसरों को भी प्रेरित करें
International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सेना के जावानों के साथ योगाभ्यास किया है. शेखावत ने कहा कि योग भारत की सांस्कृतिक परंपरा है.
International Yoga Day 2022: अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जैसलमेर के रेगीस्तान में जवानों के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने योगाभ्यास किया है. शेखावत ने कहा कि नियमित योगाभ्यास हमें निरोगी और ऊर्जामय बनाए रखता है. योग करने की आदत डालें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि योग भारत की सुदीर्घ सांस्कृतिक परंपरा और सनातन धर्म के साथ जुड़ा हुआ विषय है.
आगे उन्होंने कहा योग स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी बेहतर होता है. देश में योग की बहुत पहले से परंपरा थी. योग हमारे जीवन में संस्कार का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 वर्ष पहले विश्व में योग को नई ऊंचाई देने का सफलता पूर्वक काम किया है. मोदी जी ने संदेश दिया है योग जीवन जीने का रास्ता है पिछले 8 वर्ष में योग पूरी दुनिया में नई ऊंचाई पर पहुंचा है.
Buldozer Action in UP: बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'सबकुछ निष्पक्ष होना चाहिये'
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति में योग के संस्कार प्राचीन समय से समाहित रहे हैं. यहां के लोगों का मेहनती व संयमित जीवन सदियों से शरीर और मन के आरोग्य के प्रति जागरूक और विवेकशील रहा है. मुझे यह देखकर अच्छा लग रहा है कि विश्व योग दिवस के अवसर पर राजस्थान के लोग योग के रूप में विशिष्ट भारतीय संस्कार के साथ प्रतिबद्ध भाव से जुड़कर हृदय से प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं.
शेखावत ने कहा कि मुझे सीमा सुरक्षा बल, भारतीय वायुसेना, सीआरपीएफ और जैसलमेर के गणमान्य लोगों के साथ में इस विशिष्ट दिन योग करने का अवसर मिला है. केंद्रीय मंत्री ने रेतीले मैदान पर योगाभ्यास के आयोजन के लिए सीमा सुरक्षा बल और सभी आयोजकों का धन्यवाद किया है.