Rajasthan News: स्वनिधि योजना पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की बैठक, स्वरोजगारी बंधुओं के लिए कही यह बड़ी बात
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्र की स्वनिधि योजना को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने छोटे स्वरोजगारी बंधुओं राहत प्रदान करने कि लिए कहा है.
Jodhpur News: जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने केंद्र की स्वनिधि योजना को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने बैंक अधिकारियों को 15 जून तक मिशन मोड में काम कर छोटे स्वरोजगारी बंधुओं को राहत प्रदान करने के लिए कहा.
केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात
सोमवार को डीआरडी हॉल में आयोजित बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान बहुत छोटे स्वरोजगारी भाई जो रेड़ी-पटरी, ठेले, छोटे-छोटे कियोस्क में बैठकर काम चलाते हैं उनके लिए स्वनिधि योजना शुरू की थी. योजना में स्वरोजगारी बंधु को लगभग ब्याज मुक्त 10 हजार रुपये तक लोन सरकार बैंकों के माध्यम से देती है. यदि वो 10 हजार रुपये समय से लौटते हैं तो उन्हें 20 हजार रुपये और 20 हजार रुपये समय पर लौटते हैं तो 50 हजार रुपये का लोन मिलता है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुभव ऐसा है कि छोटे स्वरोजगारी भाई अपनी दिन-प्रतिदिन की आवश्यकता के लिए बहुत ऊंची ब्याज दर पर पैसा लेते हैं. ये भी संज्ञान में आया कि 10% से 20% तक रोजाना का ब्याज गरीब आदमी मजबूरीवश देने को विवश होते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह बहुत बड़ी राहत और सहायता है क्योंकि जो व्यक्ति 100-200 रुपये रोज का ब्याज 1 हजार रुपये पर देता है, यदि उसको 10 हजार रुपये का सहयोग मिलता है तो वह अपने काम को बढ़ा सकता है और जो ब्याज का पैसा देना पड़ता है वह अपने परिवार की बेहतरी और रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है.
उम्मीद के मुताबिक नहीं आए परिणाम- शेखावत
शेखावत ने कहा कि मैंने दोनों नगर निगमों से आग्रह किया था. नगर निगमों ने अपने यहां फॉर्म जमा करके बैंक को भेजे थे लेकिन जिस तरह के परिणाम की अपेक्षा थी वह नहीं आ पाए. मैने सभी सीनियर बैंक अधिकारियों और नगर निगम पदाधिकारियों के साथ बैठकर विस्तार से चर्चा की है.
उन्होंने कहा कि अभी मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने का उत्सव देश मनाएगा, ऐसे में हम मिशन मोड में काम करके 15 जून तक छोटे स्वरोजगारी बंधुओं को राहत प्रदान करें. बैठक में जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ और जोधपुर उत्तर निगम के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी भी मौजूद रहे.
बैंकों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को जोधपुर के सभी बैंकों के अधिकारियों की बैठक लेकर जन कल्याण के लिए आरंभ की गई बैंकों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की. केन्द्र सरकार की मुद्रा ऋण योजना, अटल पेंशन योजना, स्वनीधि योजना सहित अनेक लाभकारी ऋण योजना का अधिक से अधिक लाभ जरूरतमंद को मिले इसे लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बैंको को निर्देशित किया. आजादी के अमृत महोत्सव में जोधपुर के लोगों को सुविधा का लाभ देने के लिए बैंको को जोधपुर नगर निगम दक्षिण और नगर निगम उत्तर के साथ मिलकर ड्राइव चलाने के भी निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें:
Udaipur: बिहार के पूर्णिया में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में Rajasthan के 8 मजदूरों की मौत, 5 घायल