Jodhpur: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पिंक वेंडिंग जोन का किया शुभारंभ, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए अनूठी पहल की है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत तैयार पिंक वेंडिंग जोन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया.
Jodhpur News: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने पिंक वेंडिंग जोन तैयार किया है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत तैयार पिंक वेंडिंग जोन का शुभारंभ रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने किया. यहां केवल महिलाएं कियोस्क पर अपने उत्पाद बेचकर आजीविका चला सकेंगी. शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था.
जोधपुर नगर निगम दक्षिण की पहल
पीएम मोदी ने आपदा में अवसर को बदलने का संकल्प लेते हुए आत्मनिर्भर भारत की तरफ कदम बढ़ाए थे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना (Pm Svanidhi Yojana) के तहत खुद का रोजगार शुरू करनेवालों को बिना ब्याज के 10-10 हजार का लोन देने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि लोन की राशि से कई लोगों ने खुद का रोजगार शुरू किया है. उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर निगम दक्षिण की ओर से पिंक वेंडिंग जोन शुरू करने पर महापौर दक्षिण वनीता सेठ और टीम का आभार जताया. महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर निगम दक्षिण ने पिंक वेंडिंग जोन शुरू करने का निर्णय लिया है.
Kota में ACB का जन संवाद कार्यक्रम, डीजी बोले- दो साल में 1000 लोकसेवक और 300 दलालों को किया ट्रैप
पिंक वेंडिंग जोन का हुआ शुभारंभ
उन्होंने बताया कि जेडीए चौराहे से लोको की तरफ जाने वाली सड़क पर पिंक वेंडिंग जोन तैयार किया गया है. यहां पहले चरण में 10 कियोस्क लगाए गए हैं. कियोस्क पर महिलाएं अपने विभिन्न उत्पादों को बेच सकेंगी. महापौर वनीता सेठ ने बताया कि शुरू में 3 महीनोों के लिए महिलाओं को पिंक कियोस्क आवंटित किए जा रहे हैं. तीन महीनों में मिलने वाले फीडबैक के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही प्रयोग सफल रहता है तो शहर के अन्य इलाकों में भी पिंक वेंडिंग जोन तैयार कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत 50 सफल आवेदकों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिए गए और प्रोफाइलिंग प्रक्रिया को भी पूरा किया गया. इस अवसर पर आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित, उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, पार्षद योगेश व्यास, अनिल प्रजापत, अशोक भाटी, अलका पंवार, अधीक्षण अभियंता संपत मेघवाल, अधिशासी अभियंता सुधीर माथुर, मुमताज बानो, सहायक अभियंता प्रार्थना दहिया, कार्यालय अधीक्षक सुबोध शंकर व्यास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.