Jodhpur News: राजस्थान के बारां में जमीन विवाद में हमलावरों ने बुधवार को कांग्रेस के एक नेता के सिर पर गोली मार दी थी. घायल कांग्रेस नेता की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने बारां के कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा की हत्या को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत (CM Ashok Ghelot) सरकार पर गंभीर सवाल उठाए . केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पूछा कि बड़ा सवाल है कि क्या गहलोत जी वर्तमान स्थिति के लिए स्वयं को जिम्मेदार नहीं मानते हैं?


केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के सवाल 


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के नगर अध्यक्ष को कांग्रेस के ही महासचिव द्वारा गोली मार दिया जाना समाज को स्तब्ध,आतंकित और उद्वेलित करती वारदात है. जान गंवाने वाले गौरव शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सरकार के सामने सवाल है कि अपराध रोकने में इतनी नाकामियों के बावजूद गृह मंत्रालय में बदलाव क्यों नहीं हुआ है? सबसे बड़ा सवाल है कि क्या गहलोत जी वर्तमान स्थिति के लिए स्वयं को जिम्मेदार नहीं मानते हैं? शेखावत ने कहा कि जनता, जनप्रतिनिधि, पत्रकार यहां तक कि कांग्रेस के सदस्य भी इसका जवाब चाहते हैं.


इस वजह से मारी गई थी कांग्रेस नेता को गोली


पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र मीणा और कोतवाली सीआई राजेश खटाना के अनुसार तलवाड़ा रोड के पास करीब 5 बीघा जमीन थी. जमीन के सौदे का एग्रीमेंट करीब डेढ़ साल पहले गौरव शर्मा ने खातेदार से करवाया था. वहीं डेढ़ महीने पहले उसी जमीन का एग्रीमेंट राजेंद्र मीणा ने भी खातेदार से करवा लिया था. बुधवार को तलावड़ा रोड स्थित जमीन के पास एक फार्म पर गौरव शर्मा बैठा हुआ था. उसी दौरान राजेंद्र मीणा और उसका साथी रामकुमार मीणा भी वहां पहुंचे गए. राजेंद्र मीणा जमीन छोड़ने को लेकर गौरव शर्मा से जमीन का एग्रीमेंट निरस्त करने के लिए झगड़ रहा था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि राजेंद्र मीणा ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा पर फायरिंग कर दी.गोली गौरव शर्मा के सिर पर लगी. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. गौरव शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां से उसे कोटा रेफर किया गया. कोटा में उपचार के दौरान गौरव शर्मा की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: मेवाड़ के ऐसे शासक जिन्होंने मुगलों को अफगानिस्तान तक खदेड़ा, उन्हीं के नाम से जाना जाता है पाकिस्तान का रावलपिंडी