Rajasthan News: देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. इसी बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) गुरुवार को दिल्ली से जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने माडिया से बात की ओर उनके सवालों के जवाब दिए. एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए  केंद्रीय जलशक्ति मंत्री कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावी मोड में है. 


साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही बैठकों के दौर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र ही आप सब लोगों को शुभ समाचार मिलेंगे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने "कहा चुनावी तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के समय ही काम करने वाली मशीन नहीं है. बीजेपी पांच साल तक लगातार जनता के बीच में सामाजिक सरोकार के विषय से लेकर देश -प्रदेश में जहां जिम्मेदारी है, वहां के विकास के लिए काम करती है. इतना ही नहीं यही पार्टी कहीं विपक्ष की भूमिका में है, तो वहां सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए निरंतर काम करती रहती है."


विधायक बाबू सिंह राठौड़ कर रहे शेखावत का विरोध
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि चुनाव और सत्ता देश की स्थिति बदलने का एक साधन है. हम हमेशा सारे चुनाव को चाहे वो नगर पालिका का हो, पंचायती राज का हो, विधानसभा का हो, या लोकसभा का चुनाव हो. हम सामूहिक रूप से पूरी शक्ति और गंभीरता के साथ लड़ते हैं. आरोप-प्रत्यारोप से जुड़े एक सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में यह सब चलता रहता है. हम सब लोग एक परिवार के सदस्य हैं. परिवार में इस तरह की घटनाओं पर बहुत ज्यादा संज्ञान नहीं लेना चाहिए. बता दें कि, जोधपुर की शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बाबू सिंह राठौड़ पिछले लंबे समय से केंद्रीय मंत्री शेखावत की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनका विरोध कर चुके हैं.


कुछ दिनों पहले जोधपुर में पोस्टर भी लगे थे, जिसमें लिखा हुआ था कि " पीएम मोदी से प्यार शेखावत को इनकार." वहीं राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग के मंत्री के सामने शेरगढ़ से आए. कुछ युवकों ने हंगामा किया और नारे भी लगाए. इस तरह का विरोध लंबे समय से जारी है. वहीं शेखावत एयरपोर्ट से श्रीराम मैदान में आयोजित शिल्प समागम मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. गजेंद्र सिंह शेखावत जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र में अनेकों कार्यक्रम में शरीक होने के लिए निकले हैं. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan: न महंगी गाड़ी न ही घोड़ा-हाथी...101 ट्रैक्टरों पर बारात लेकर निकला सरपंच दूल्हा, देखें तस्वीरें