Rajasthan News in Hindi: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर तंज कसा है. शेखावत ने कहा है कि राज्यसभा में खरगे जी के बयान से लगता है कि कांग्रेस के लिए राजस्थान भारत का हिस्सा नहीं हैं. कांग्रेस की पूरी कोशिश है इस राज्य में महिलाओं की स्थिति पर संसद में चर्चा न हो,क्योंकि यहां उसकी सरकार है. राजस्थान में बलात्कार के आंकड़े राष्ट्रीय शर्म का विषय हैं. इसके बाद भी कांग्रेस उसे राज्य का विषय दिखा रही है.


क्या कहा है गजेंद्र सिंह शेखावत ने


शुक्रवार को ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि राजस्थान में बलात्कार के आंकड़े राष्ट्रीय शर्म का विषय हैं,पर कांग्रेस उसे राज्य का विषय दिखा रही है. देश देख रहा है. असल मुद्दे से कौन भाग रहा है? कांग्रेस मणिपुर को अपनी ओछी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है.


इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जता रहीं बेटियों के वीडियो भी साझा किए. एक वीडियो पर उन्होंने कहा कि गहलोत जी,राजस्थान की एक और बेटी अपने मन की बात बता रही है कि वो खुद को असुरक्षित महसूस करती है. दूसरे वीडियो पर शेखावत ने कहा कि बिटिया आपसे पूछ रही है कि आपकी सरकार महिला सुरक्षा के लिए कड़ा कदम क्यों नहीं उठा रही है? राजस्थान की एक बिटिया राज्य में लगातार बढ़ते अनाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लाखों बहन-बेटियों की तरफ से बात रख रही है. उन्होंने कहा कि सीएम साहब को अपना अहंकार त्याग कर राजस्थान के बेटियों की पीड़ा को सुनना चाहिए.


राजस्थान पर राज्य सभा में हंगामा
बीजेपी के सांसदों ने शुक्रवार को राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य सभा में बहस की मांग की. सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया था कि उन्हें सदन निलंबित करने और उनमें उल्लिखित मामलों को उठाने के लिए 48 नोटिस मिले हैं.सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा था कि राजस्थान में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. इस पर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर मुद्दे को उठाया जाना चाहिए. उन्होंने बीजेपी को राजस्थान के मुद्दे को राज्य विधानसभा में उठाने की सलाह दी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: जोधपुर पुलिस ने जारी की इनामी अपराधियों की नई सूची, इन बदमाशों के नाम हैं शामिल