Kota: किसान सम्मेलन में भाग लेने कोटा के सांगोद में आए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मकर संक्रांति पर कांग्रेस पार्टी और सरकार पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए कहा कि पहले अपनी कांग्रेस को तो जोड़ लें, और देश को तोड़ने का काम किसने किया है, देश को तोड़ने का काम तो राहुल गांधी के पूर्वजों ने किया है. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ा किसने हैं, आपके पूर्वजों ने तोड़ा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश नेहरू जी के कारण अलग हुए. नेहरू जी चाहते थे मैं प्रधानमंत्री बनूं और जिन्ना चाहता था कि मैं प्रधानमंत्री बनूं. इसी चाहत में भारत माता के टुकड़े हो गए.


अनुच्छेद 370 नहीं हटाते तो कश्मीर आज अलग हो जाता


कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 इन लोगों ने लगा दी. कश्मीर आज अलग हो जाता, यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह अनुच्छेद 370 को नहीं हटाते. भारत तो जुड़ा हुआ है. राहुल गांधी पहले कांग्रेस को जोड़ लें, वही काफी है. उन्होंने राजस्थान की प्रदेश कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया और गहलोत के राज को जंगलराज करार दिया.


भाजपा में सीएम तय करना कमेटी का काम


उन्होंने भाजपा में राजस्थान के अंदर भाजपा में चल रहे घमासान और मुख्यमंत्री का चेहरा किसे बनाया जाएगा, इस सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है, एक कार्यकर्ता यहां उच्च पद पर पहुंच सकता है. बूथ का कार्यकर्ता भी एमएलए और एमपी बन सकता है. यह पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. यहां मुख्यमंत्री का निर्णय सर्वसम्मति से कमेटी द्वारा किया जाता है.


 कभी शांत हुआ करता था प्रदेश, आज हो रहे हैं दंगे


कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार का आलम है. विधायक मंत्री खुले सांड की तरह घूम रहे हैं और राजस्थान को लूट रहे हैं. उन्हें भी पता है कि गहलोत हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. क्राइम में राजस्थान नंबर वन पर है. महिला अत्याचार में नंबर वन पर है, जो प्रदेश कभी शांत हुआ करता था, वहां आज दंगे हो रहे हैं. कांग्रेस ने राजस्थान को जंगलराज बना करके रख दिया है. गहलोत केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.


हिन्दुस्तान का किसान पीएम मोदी के साथ 


कैलाश चौधरी ने किसानों के मामले पर कहा कि हिंदुस्तान का किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. जब से  मोदी प्रधानमंत्री बने हैं कृषि का बजट भी बड़ा है.  कांग्रेस के समय बजट 22-23 हजार करोड़ का  हुआ करता था जो अब बढ़कर 1 लाख 32 हजार करोड़ हो गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का प्रावधान किया गया है. किसानों की योजनाओं को बनाया जा रहा है. किसानों को आत्मनिर्भर किया जा रहा है. किसानों के हित में  हर दिशा में काम हो रहा है. राजस्थान की तरफ मैं आता हूं तो योजना धरातल पर नहीं पहुंच पाती है.


अपनी जिम्मेदारी भी गहलोत केन्द्र पर डाल देते हैं


कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. आज एमएसपी पर बाजरे की खरीद होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस सरकार एक पत्र तक केंद्र सरकार को नहीं लिख सकती. एमएसपी पर 2350 रुपये में खरीद हो रही है जबकि बाहर किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. गहलोत केवल सभी बातों को केंद्र सरकार के ऊपर डालकर अपनी जिम्मेदारियों से बच जाते हैं. इससे पूर्व भी लहसुन की खरीद कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में नहीं की जिससे सैकड़ों किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. गहलोत हर मुद्दे को केंद्र पर डाल देते हैं, खुद ने राजस्थान को जंगलराज बना दिया है.


ये भी पढ़ें :- Rajasthan News: राष्ट्रपति मुर्मू के पैर छूने वाली महिला इंजीनियर पर गिरी गाज, राजस्थान सरकार ने किया सस्पेंड