Rajasthan Latest News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि राजस्थान में बुनियादी ढांचे, उद्योग, ऊर्जा और पर्यटन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. आम बजट में 12 नए औद्योगिक पार्कों को मंजूरी दी गई है, जिसमें राजस्थान का जोधपुर, पाली, मारवाड़ औद्योगिक पार्क भी शामिल है. इसके बनने के बाद करीब 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.


मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि "वहीं एक और चर्चा है कि बजट के भाषण में दो प्रदेशों बिहार और आंध्रप्रदेश का नाम लेकर चर्चा ज्यादा की गई. इसका मतलब ये नहीं है कि बाकी प्रदेशों को इग्नोर किया गया है. बटज बहुत बड़ा होता है, ऐसे में कुछ बातों का उल्लेख कर दिया जाता है."


मनोहर लाल खट्टर ने बजट भाषण पर की चर्चा की
उन्होंने कहा कि "अगर मैं राजस्थान के बजट की बात करूं तो प्रदेश के सभी 50 जिलों का उल्लेख कभी नहीं होता है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि जिस जिले का नाम ले लिया गया बजट उसका है और बाकियों का नहीं है. अब अगर बजट घोषित किया है तो वो सबके लिए है. बजट खर्च का अनुमान लगभग 48 लाख करोड़ रुपये का किया गया है. अब इतना पैसा सिर्फ दो प्रदेशों में नहीं बल्कि पूरे देश और हर प्रदेश में लगेगा."






कांग्रेस ने किया था तंज
बता दें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने आम बजट पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बजट का जिक्र करते हुए इसे राजनीतिक बजट करार दिया था. उन्होंने यहां तक कहा था कि पूरे बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं आया. साथ ही इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था.


अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए बजट में राजस्थान को केवल निराशा हाथ लगी है. ऐसा लगा कि राजनैतिक कारणों से केन्द्र सरकार ने केवल आंध्र प्रदेश एवं बिहार को ही पूरे देश का बजट सौंप दिया हो."


अशोक गहलोत ने लिखा था कि "भौगोलिक एवं सामाजिक रूप से हमारे राजस्थान को विशेष पैकेज की आवश्यकता थी परन्तु पूरे बजट भाषण में राजस्थान का नाम तक नहीं आया जबकि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान तथाकथित डबल इंजन की सरकार से डबल विकास के भ्रामक दावे के बगैर प्रधानमंत्री जी का कोई भाषण समाप्त नहीं होता था."



ये भी पढ़ें: Kota: महिला अपराध के खिलाफ 29 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन, राजस्थान से महिलाएं होंगी शामिल