Udaipur News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मंगलवार उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ दौरे पर आएंगे. यहां वो 195 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह उदयपुर में महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और फिर यहां से हेलीकॉप्टर से प्रतापगढ़ शहर के दशहरा मैदान पहुंचेंगे.वहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.उनके आने से पहले पुलिस और प्रसाशन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi)भी पहुंचे और व्यवस्था देखी. बीजेपी इस कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दावा कर रही है.इस दौरे की लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं और चर्चाएं भी हैं.
कभी बीजेपी का गढ़ था प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिला जो मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़ता है. यहां दो विधानसभा सीटें प्रतापगढ़ और धरियावद हैं. एक समय था कि दो दशक तक यहां बीजेपी का एकछत्र राज था.यहां से कई बार मंत्री पद पर रहे नंदलाल मीणा इस सीट को बीजेपी के हाथ से जाने नहीं देते थे. बढ़ती उम्र के कारण वो अब रिटायर हो चुके हैं. इसलिए पिछली बार यहां प्रतापगढ़ और धरियावद, दोनों ही जगह कांग्रेस के विधायक जीत गए. 28 सीटों में यह दो सीटें भी मायने रखती हैं. इन सीटों को फिर से बीजेपी में लाने के लिए ही बीजेपी चुनावी शंखनाद कर रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का इलाका
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां 195 करोड़ रुपये से बनने वाले बायपास का शिलान्यास करेंगे. बड़ी बात यह है कि प्रतापगढ़ जिला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के गृह क्षेत्र में आता है, यानी यह उन्हीं का लोकसभा क्षेत्र है. ऐसे में वह खुद तैयारियां करवा रहे हैं.दशहरा मैदान में वाटर प्रूफ डॉम लगाया है. इसे फूलों और चुनरी से सजाया गया है. इसके साथ ही शहर भर को बैनर-पोस्टरों से सजाया गया है.
ये भी पढ़ें