BJP vs Congress: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि मोदी सरकार संवेदनशील सरकार है. इसने नौ साल में भारत को पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा कर दिखाया है. बिना किसी भेदभाव और नई संभावनाओं के साथ काम किया है. गोयल रविवार को राजस्थान के कोटपूतली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के नौ वर्ष पूरा होना. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस के संकट पर जमकर हमला बोला.


कांग्रेस के अंदरूनी कलह पर हमला


राजस्थान में कांग्रेस की कलह पर गोयल ने कहा कि साढ़े चार साल कांग्रेस अपने घर के अंदरूनी झगड़े नहीं निपटा पाई, गहलोत खुद अपनी पार्टी के निर्णयों को नहीं मानते हैं. चुनावी समय में लाभ लेने के लिए आपसी झगड़े को छिपाकर जनता में मुफ्त की रेवड़ियां बांट रहे हैं.


केंद्र सरकार ने राजस्थान को क्या दिया है


गोयल ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराए, जिसमें आठ लाख करोड़ की लागत आई है. इसके अलावा 11.70 लाख लोगों को शौचालय, आयुष्मान योजना में 60 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया, जंगलों सूदूर गांवों में बसे 3.5 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन, आयकर गणना में भ्रष्टाचार समाप्त कर छूट दी गई, रोजमर्रा, स्वास्थ्य, किसानों को सम्मान निधि, फसलों के बीज, खाद्य और सस्ते लोन बांटे हैं. उन्होंने कहा कि नौ साल में लंबे समय से अटकी विकास परियोजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन किया गया है. एयरपोर्ट, रेलवे, एक्सप्रेस वे बनाने में मोदी सरकार ने रचनात्मक आयाम स्थापित किए हैं. भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था के कारण ही आज विश्व भारत की ओर उम्मीद की नजरों से देख रहा है.


अशोक गहलोत सरकार पर क्या आरोप लगाए


गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए गोयल ने कहा कि अलवर में चंबल से पानी लाने के लिए केंद्र सरकार ने 5782 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है,लेकिन प्रदेश की भ्रष्ट गहलोत सरकार ने उसे भी अटका दिया है. कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे तक पूरे नहीं कर पाई है. बेरोजगारी भत्ता और किसानों की कर्जमाफी जैसे वादे सफेद झूठ निकले. प्रदेश में आज उद्योग, व्यापार चौपट हो गया है. विकास की गति पूरी तरह रुक चुकी है. वहीं, जब साढ़े चार साल बीत गए तब घोषणाओं के नाम पर आमजन को भ्रमित करने का काम कर रही है. 


उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार मोदी सरकार की योजनाओं को अटका रही है. राजस्थान में एक बड़े रेलवे प्रोजेक्ट के लिए गहलोत सरकार ने लिखित रूप से पत्र लिखकर भू-अधिग्रहण करने से मना कर दिया है. जल जीवन मिशन में घरों तक पाइप लाइन बिछाने में गहलोत सरकार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है. गोयल ने कहा कि गहलोत सरकार के दिन अब लद चुके हैं. प्रदेश में बीजेपी की पारदर्शी और सुशासन वाली सरकार बनाने को जनता एकजुट है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: 'वसुंधरा राजे को अशोक गहलोत ने बहन बना लिया, इसलिए कार्रवाई नहीं...', राजस्थान में बरसे अरविंद केजरीवाल