(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: आखिर मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री ने निर्मल चौधरी को क्यों लगाया गले! क्या हैं इसके मायने?
जयपुर के महारानी महाविद्यालय में छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सामने ही राजस्थान विवि के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविन्द जाजड़ा ने थप्पड़ मार दिया था.
Rajasthan News: राजस्थान विवि के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी (Nirmal Choudhary) को जहां कल एक केंद्रीय मंत्री के मंच पर एबीवीपी के अरविन्द जाजड़ा ने थप्पड़ मार दिया था. वहीं आज एक और केंद्रीय मंत्री ने निर्मल चौधरी को गले लगाया है. वहीं अब इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, निर्मल चौधरी राजस्थान विवि में निर्दलीय अध्यक्ष हैं. उनका किसी दल नहीं बल्कि नेता में विश्वास है. वह इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं. निर्मल का कहना है कि जो छात्रहित में काम करेगा, जो युवाओं के लिए सोचेगा उसके साथ हम हैं. कल निर्मल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सवाल किया था कि उनके सामने मंच पर किसने मारपीट करने की इजाजत दी थी.
निर्मल चौधरी ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (sanjeev balyan) के साथ की कुल 15 फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि आज केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं लोकसभा सांसद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश डॉ संजीव बालियान से आत्मीय मुलाकात हुई. आपने अपने छात्र राजनीति से संसद तक के सफर में किए संघर्ष के अनुभव साझा कर अपार स्नेह और प्यार दिया. साथ ही गांव, देहात, देश एवं प्रदेश के राजनीतिक व युवा हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके बाद से इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
निर्मल चौधरी क्यों हैं चर्चा में
दो दिन पहले जयपुर के महारानी महाविद्यालय में छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सामने ही राजस्थान विवि के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविन्द जाजड़ा ने थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद से रोज निर्मल चौधरी चर्चा में बने हुए हैं. निर्मल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, 'कल महारानी महाविद्यालय में छोटी बहनों द्वारा जो इतना प्रेम एवं आशीर्वाद दिया सभी बहनों का आशीर्वाद हमेशा मुझे नए बदलाव के लिए अच्छे कार्य करने का हौसला प्रदान करता है. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जो ओछी मानसिकता का परिचय देकर कायराना हरकत की गई उससे आपका भाई कभी कमजोर नहीं पड़ेगा.'