Jaipur News: राजस्थान में बहुत दिन से सचिन पायलट का गुट खामोश है. लेकिन अब अचानक से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बड़ा दांव चल दिया है. जिसका पूरा लाभ उठाने के लिए पायलट गुट आगे बढ़ेगा.इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.वहीं राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है.सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व भी अडानी मामले को लेकर हमलावर है.ऐसे में अब गहलोत सरकार के लिए नया संकट खड़ा हो गया है.यहां कांग्रेस भी अडानी को लेकर भाजपा पर हमला बोल रही है लेकिन सरकार की वजह से बोलने सब कतराने लगी है.ईरानी के हमले के बाद राजस्थान में सियासी हालात बदलने लगे हैं.हर दिन नया मोड़ आने लगा है.बजट से पहले यहां पर राजनीतिक खींचतान बढ़ने के आसार हैं.  


क्या कहा था स्मृति ईरानी ने


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,''दम है तो गहलोत (Ashok Gehlot) साहब पर कांग्रेस कार्रवाई करे. 60 हजार करोड़ का समझौता अडानी के साथ राजस्थान सरकार ने किया है.यूपीए के शासन में 72 हजार करोड़ का लोन दिया गया.स्मृति ईरानी ने कहा कि विश्व की दूसरी एजेंसियों के सामने ये कह रहे हैं कि इनको आरबीआई, एलआईसी, एसबीआई पर भरोसा नहीं है.'' इसके बाद से ही कांग्रेस असहज हो गई है. दिल्ली से लेकर राजस्थान तक कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है.


राजस्थान में अडानी ग्रुप के प्रोजेक्ट को लेकर शुरू से कांग्रेस का एक गुट विरोधी रहा है. अब जब कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे खुद सदन में बीजेपी पर हमला कर रहे हैं तो क्या राजस्थान में कांग्रेस इसपर नहीं बोलेगी? सूत्रों की माने तो बजट सत्र में अडानी का मामला तेज होने वाला है.अशोक गहलोत सरकार पर जहां बीजेपी हमलवार है.  वहीं दूसरी तरफ अब पार्टी के अंदर सचिन पायलट का गुट भी हमला करने वाला है. इसकी पूरी तैयारी और रणनीति बनाई जा रही है. 


क्या आलाकमान देगा साथ 


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हमले के बाद से अब सवाल उठ रहा है क्या सचिन पायलट गुट के लोगों को आलाकमान का साथ मिलेगा.जब पिछले दिनों कांग्रेस में किसी को किसी के खिलाफ बयानबाजी करने पर रोक लगा  दी गई थी, ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इसपर अमल किया जाएगा.जब आलाकमान ही अडानी पर हमला कर रहा है तो क्या यहां पर पायलट गुट को गहलोत पर हमला बोलने की इजाजत मिल जाएगी.ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में एक सियासी लड़ाई छिड़ती हुई दिख रही है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह 'दांव'पूरा सियासी गेम पलट देगा?


ये भी पढ़ें


Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शाही शादी कल, राजस्थान पहुंची केंद्रीय मंत्री