University of Rajasthan Releases Schedule of BA LLB Exams 2022: यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (University of Rajasthan) ने बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ (University of Rajasthan BA LLB Exams 2022) परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीए एलएललबी इंटीग्रेटेड कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबाइट पर जाकर शेड्यूल (University of Rajasthan BA LLB Time Table) चेक कर सकते हैं. यहां उन्हें हर सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अलग-अलग शेड्यूल मिल जाएगा. ये टाइम-टेबल बीए एलएललबी (BA LLB) इंटीग्रेटेड कोर्स के दिसंबर 2021 के मेन और ड्यू पेपरों का है. ऐसा करने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - uniraj.ac.in


इसी महीने में होंगी परीक्षाएं –


आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस के मुताबिक बीए एलएलबी सेमेस्टप परीक्षाएं इसी महीने में यानी अप्रैल के महीने में ही आयोजित होंगी. हर सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल अलग है. जैसे बीए एलएलबी फाइव ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित होंगी.


इसी तरह तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अप्रैल से 26 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित करायी जाएंगी. इसी प्रकार बाकी परीक्षाओं का शेड्यूल भी देखा जा सकता है.


ऐसे डाउनलोड करें परीक्षाओं का टाइम-टेबल –



  • टाइम-टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uniraj.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर ‘Examination’ नाम की टैब दिखेगी, इस पर क्लिक करें.

  • अब जो विंडो खुले उस पर ‘BA LLB Exam Time Table’ नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही पीडीएफ कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली बंपर भर्ती, 2187 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन


Jharkhand Job Alert: झारखंड SSC ने ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ