Udaipur News: उदयपुर में चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप (National Wheelchair Cricket Championship 2022) के तीसरे संस्करण का समापन शनिवार को विश्व रिकॉर्ड बनने के साथ सम्पन्न हुआ. नारायण सेवा संस्थान (Narayan Sewa Sansthan), डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई एवं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने हरियाणा (Haryana) को आसानी से पराजित कर चैम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. इस चैंपियनशिप में हरियाणा उपविजेता रहा, वहीं गत चैंपियन पंजाब इस बार लीग मैच में ही होड़ से बाहर हो गया था. नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया के दुनिया के सबसे बड़े व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट को पहली बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. इस संबंध में गिनीज बुक के प्रतिनिधि स्वप्निल ने नारायण सेवा संस्थान को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया.
विजेता टीम को मिले 2.50 लाख रुपए
जिद, जुनून और जज्बे के इस टूर्नामेंट में चैम्पियनशिप पर कब्जा करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम को 2.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं, उपविजेता हरियाणा की टीम को 1.50 लाख रुपये मिले. विश्व दिव्यांगता दिवस पर चैम्पियनशिप के समापन समारोह में विजेता यूपी टीम को ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी धूलचन्द डामोर ने ट्रॉफी प्रदान की.
इसलिए गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
इस बार इस टूर्नामेंट ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस टूर्नामेंट में 16 राज्यों के 212 व्हीलचेयर खिलाड़ी मैदान में उतरे. किसी भी व्हीलचेयर टूर्नामेंट में अभी तक एक साथ इतने खिलाड़ियों ने भाग नहीं लिया, इसलिए इस बार इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया जिसका प्रमाण पत्र नारायण सेवा संस्थान को दिया गया.
85 पर ढेर हुआ हरियाणा
फाइनल मुकाबले में यूपी ने टॉस जीता और हरियाणा को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. हरियाणा की टीम के तीन महत्त्वपूर्ण बल्लेबाज पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इससे टीम दबाव में आ गई. जल्दी-जल्दी विकेट पतन के चलते उत्तर प्रदेश की टीम ने 14 ओवर में ही हरियाणा को ऑल आउट कर दिया. हरियाणा मात्र 85 रन ही बना सका. जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश ने की टीम ने बिना विकेट खोए 6.2 ओवर में ही चैम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. उत्तर प्रदेश की ओर से ऑल राउंडर शैलेष यादव ने 2 ओवर फेंकते हुए 7 रन देकर 3 विकेट झटके और 20 बॉल पर शानदार 36 रन बनाए. मैन ऑफ द सीरीज भी शैलेश यादव रहे.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: करौली में हैवानियत का शिकार हुई मासूम, 15 साल के नाबालिग पड़ोसी ने किया रेप