BJP MP Brij Bhushan Singh Controversial Statement: आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच देश के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं. इन सभी राज्यों में से देश के सबसे बड़े सूबे पर सबकी नजर है, जहां से केंद्र की सत्ता हो गुजरती है. इस लिए उत्तर प्रदेश के चुनाव को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार भी यहां से कई राजनीतिक दल ताल ठोक रहे हैं, सभी दल अपने-अपने चुनाव जीतने का दावा भी कर रहे हैं.
मतदातों को रिझाने के लिए अक्सर नेताओं की तरफ से कई विवादित बयान दिए जाते रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है. जहां कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए एक विवादित दिया, उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में ठंडक में भी गर्मी बढ़ गई है.
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने एक सभा के संबोधन के दौरान दिया यह विवादित बयान
आपको बता दें कि, कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह, करनैलगंज से बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे थे, इस बीच उन्होंने परसपुर में एक सभा को भी संबोधित किया. इस भाषण के दौरान, बीजेपी सांसद ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. बृजभूषण सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "अगर समाजवादी पार्टी जीत गई तो सहरा किसी ठाकुर- ब्राह्मण के सिर नहीं बल्कि रमजान के सिर बंधेगा." बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "सेहरा बंधेगा राजस्थान और खुश रहेगा पाकिस्तान और हारेगा हिंदुस्तान." उन्होंने भाषण के दौरान मौजूद लोगों से कहा कि, "याद रखना मेरे बंधुओं, चुनाव जितवाओगे भी आप और हरवाओगे भी आप."
इस चुनाव में कई और नेताओं ने दिया है भड़काऊ बयान
चुनावी रण में हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन वे लोगों को भड़काते नजर आ रहे हैं. जहां उन्होंने एक विषय विशेष शब्द का इस्तेमाल किया था. इस जुबानी जंग में कानपुर के बाहुबली विधायक महेश त्रिवेदी का भी नाम आया है. एक चुनावी बैठक में वह अपने समर्थकों से कहते हुए सुने गए कि, जो लोग ताकत का दुरुपयोग करते हैं उनको लाठी-डंडों और चप्पलों से मारो. बस गोली मत मारना बाकी मैं देख लूंगा.
कुछ और पीछे जाएं तो पिछले दिनों टोपियों को लेकर भी खूब सियासी तीर चले है. जालीदार टोपियां, लाल टोपियां और काली टोपियां अलग-अलग नेताओं के बयान में आईं और इससे धर्मविशेष और विचारधारा विशेष पर हमले किए गए. यही नहीं, अब्बाजान, तमंचावादी और जिन्नावादी जैसे शब्द भी नेताओं ने एक-दूसरे के लिए इस्तेमाल किए हैं.
यह भी पढ़ें:
UP News: एटा में 5 साल की बच्ची की अगवा कर हत्या, घर से सामान लेने निकली थी बच्ची, इलाके में सनसनी
Unnao News: उन्नाव-हरदोई मार्ग पर पुलिस की गाड़ी पर पलटा टैंकर, तीन पुलिसकर्मियों की मौत