Rajasthan: धौलपुर में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्थानीय प्रशासन की मदद से गैंगस्टर की जमीन की गई कुर्क
Dholpur News: धौलपुर की बाड़ी तहसील और थाना कंचनपुर क्षेत्र के गांव सूखे का पूरा में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कार्यवाई करते हुए एक गैंगस्टर की जमीन कुर्क की गई है.
![Rajasthan: धौलपुर में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्थानीय प्रशासन की मदद से गैंगस्टर की जमीन की गई कुर्क UP Police attached gangster land In Dholpur with the help of local administration rajasthan Ann Rajasthan: धौलपुर में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्थानीय प्रशासन की मदद से गैंगस्टर की जमीन की गई कुर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/0d25b3e9c6d886141cb0fe6ee59471cb1688889648670658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के बाड़ी तहसील और थाना कंचनपुर क्षेत्र के गांव सूखे का पूरा में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एक गैंगस्टर की जमीन कुर्क की है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सहायता से इस कार्यवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने गैंगस्टर की एक बीघा 13 विस्वा कृषि जमीन को कुर्क किया है. कुर्क की गई कृषि जमीन की कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है. अब यह कृषि भूमि सरकारी हो गई है.
जानकारी के अनुसार, थाना कंचनपुर क्षेत्र के गांव सूखे का पूरा के रहने वाले गैंगस्टर जसवंत गुर्जर को आगरा जिले की खेरागढ़ पुलिस साल 2017 से तलाश रही है. जसवंत गुर्जर कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहा है. आगरा जिले की खेरागढ़ पुलिस ने साल 2017 में जसवन्त गुर्जर के खिलाफ धारा 395, 412 और 2019 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी जसवंत गुर्जर फरार चल रहा है. इसलिए कोर्ट ने गैंगस्टर की सम्पति को कुर्क करने के आदेश दिए.
पुलिस कोर्ट के आदेश लेकर धौलपुर पहुंची
इसके बाद खेरागढ़ पुलिस कोर्ट के आदेश लेकर धौलपुर जिले पहुंची. पुलिस ने यहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारीयों को कोर्ट से मिले गैंगस्टर की सम्पति कुर्की के आदेश के बारे में बताया. गैंगस्टर की सम्पति कुर्क करने की कार्यवाई के दौरान बाड़ी तहसील की राजस्व टीम, स्थानीय पुलिस और खेरागढ़ थाना पुलिस भी साथ रही. कार्यवाई करने के दौरान पुलिस ने गांव में ढोल नगाड़े के साथ माइक से मुनादी कराई. उसके बाद गैंगस्टर की जमीन को कुर्क कर दिया. अब यह जमीन कोर्ट के अग्रिम आदेश तक सरकार के अधीन रहेगी.
मामले में बाड़ी के तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिला की खेरागढ़ पुलिस कोर्ट के आदेश के साथ एक फरार गैंगस्टर जसवंत गुर्जर की सम्पति को कुर्क करने के लिए यहां आई थी. कोर्ट के आदेशानुसार और नियमानुसार गैंगस्टर की सम्पति कुर्क की गई है. अब यह 1 बीघा 13 विस्वा जमीन कोर्ट के अग्रिम आदेश तक सरकार के अधीन रहेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)