Kota News: पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) को अहमदाबाद से प्रयागराज लाया जा रहा है.उसे उत्तर प्रदेश पुलिस (UP POlice) के 45 अधिकारियों और जवानों की टीम लेकर आ रही है. यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम करीब पौने छह बजे उसे लेकर रवाना हुई. रात में अतीक को लेकर आ रही गाड़ियों का काफिला कुछ देर के लिए कोटा में रुका था.अब उसका काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंच चुका है.उसे झांसी और चित्रकूट के रास्ते प्रयागराज ले जाया जाएगा.


कहां पेश किया जाना है अतीक अहमद को


प्रयागराज में 28 मार्च एमपी-एमएलए अदालत एक अपहरण के मामले में फैसला सुनाने वाली है. अपहरण का यह केस उमेश पास से जुड़ा है.इस मामले में अतीक अहमद भी आरोपी है.उमेश पाल की फरवरी में प्रयागराज में गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. अदालत में पेशी के लिए प्रयागराज पुलिस उसे गुजरात के साबरमति जेल से लेकर आ रही है. साबरमती जेल से निकलकर अतीक अहमद ने बयान दिया कि मुझे इनका सारा प्लान मालूम है. ये हमारी हत्या करना चाहते हैं.  






सभी टोल नाकों को किया फ्री


अतीक अहमद को लाने के लिए उदयपुर से कोटा तक के रास्ते के सभी टोल नाकों को काफिले के लिए फ्री कर दिया गया था. सभी टोल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि गेट खुला रखें, काफिले की किसी भी गाड़ी को न रोकें. किसी गाड़ी को हाथ ना दें.अतीक को ला रही गाड़ियों का काफिला जबतक राजस्थान में रहा राजस्थान पुलिस लगातार उसके रूटों पर गश्त करती रही. हाईवे के किनारे होटल संचालकों को भी निर्देष दिए गए थे कि कोई गेस्ट या गाड़ी हाईवे पर ना आए.राजस्थान पुलिस की कुछ गाड़ियों ने नेशनल हाइवे 27 पर चित्तौड़ से लेकर कोटा तक के हाईवे को क्लियर कराती रहीं, जिससे काफिला आसानी से गुजर जाए. 






यूपी पुलिस की टीम रविवार सुबह प्रयागराज की कोर्ट का प्रोडक्शन वॉरंट लेकर साबरमती जेल पहुंची थी. इसके बाद जेल में अतीक को यूपी भेजने की कार्यवाही शुरू हुई. कागजी कार्रवाई में ही सात घंटे का समय लगा. अतीक को शाम करीब पौने छह बजे यूपी पुलिस को सुपुर्द किया गया. अतीकको लेकर आ रही गाड़ियों में दो-दो ड्राइवर रखे गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि अतीक 27 मार्च की रात प्रयागराज पहुंचे.  


ये भी पढें


Rajasthan: सीएम गहलोत का सवाल, क्या नीरव और ललित मोदी ओबीसी हैं? कहा- बीजेपी एक समाज को भड़काने के लिए कर रही ऐसी बात