Rajasthan BJP In Charge: राजस्थान में बीजेपी ने प्रदेश प्रभारी के रूप में गोरखपुर से राज्यसभा सदस्य डॉ. राधा मोहन अग्रवाल को बनाया है. एक बार फिर से यूपी को कमान मिली है. इसके पहले अरुण सिंह लंबे समय तक यहां के प्रदेश प्रभारी रहे हैं. हालांकि, राधा मोहन के साथ ही विजया रहाटकर को सह प्रभारी बनाया गया है. 


70 साल के राधामोहन अग्रवाल अभी बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से यहां पर प्रभारी का पद खाली था, जिसे लेकर मंथन जारी था. 






गोरखपुर के निवासी हैं राधा मोहन दास
डॉ. अग्रवाल का जन्म 6 मार्च 1955 को गोरखपुर में डॉ.  दास अग्रवाल के घर हुआ था. अग्रवाल ने 1976 में एमबीबीएस और 1981 में बाल रोग में एमडी की डिग्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की हैं. अग्रवाल का राजनीतिक सफर कॉलेज के दौरान शुरू हुआ जब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए और बाद में छात्र राजनीति में शामिल हो गए थे. सन 1974 में वे जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए और बाद में बीएचयू शिक्षक संघ (बीएचयूटीए) के महासचिव भी बने थे.  


यूपी में गोरखपुर से 14वीं, 15वीं, 16वीं और 17वीं विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. वर्ष 2002 से वे भाजपा के सदस्य के रूप में गोरखपुर शहर से विधायक रहे हैं. बाद में उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया था. अब वो राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बनाए गए हैं.


गौरतलब है कि साल 2002 में हिंदू महासभा से बीजेपी के प्रत्याशी शिव प्रताप शुक्ल (वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल) को हराकर राधा मोहन दास अग्रवाल पहली बार विधायक बने. विधायक रहते हुए ही बाद में वह बीजेपी में आ गए. उसके बार लगातार तीन बार बीजेपी के टिकट पर ही विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. 


यह भी पढ़ें: मदन राठौड़ बने राजस्थान BJP के नए अध्यक्ष, सीपी जोशी की लेंगे जगह