UPSC Success Story: जयपुर के पुरूराज सिंह सोलंकी को 21वीं रैंक हासिल, बताया सफलता का बड़ा राज
UPSC Topper Success Story: पुरुराज सिंह सोलंकी का कहना है कि आपके हाथ में जो चीजें हैं उन्हें कंट्रोल करना सीखिए. बाकी बातें भगवान पर छोड़ देनी चाहिए.
UPSC Result 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) 2023 की परीक्षा में जयपुर के पुरूराज सिंह सोलंकी ने 21वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने विशेष बातचीत में बताया कि उन्हें खुद उम्मीद नहीं थी कि 21 वीं रैंक मिल जाएगी. यह उनका दूसरा प्रयास था. इसलिए वह नर्वस थे. रिजल्ट के दिन सुबह इंतजार में थे. लगातार परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे.
उन्हें जब रिजल्ट आने की सूचना मिली, तब उस दौरान उनके माता-पिता घर पर नहीं थे क्योंकि उनकी मां शिक्षक हैं और पिता बिजली विभाग में कार्यरत हैं. अपने माता-पिता को फोन से सफलता की जानकारी दी. पुरूराज आईएएस बनना चाहते थे. आईआईटी में पढ़ाई पूरी होने के बाद नौकरी भी करने की इच्छा थी. मगर, उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान दिया. कितने घंटे पढ़ाई करने की जगह कितना पढ़ना है इस पर पूरा फ़ोकस किया. सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी लेकिन कुछ न्यूज पेपर और न्यूज वेबसाइट को जरूर पढ़ते थे.
21 वीं रैंक वाले पुरुराज सिंह का इन्टरव्यू
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) April 16, 2024
यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 21 वीं रैंक हासिल करने वाले पुरूराज सिंह सोलंकी का खास इन्टरव्यू . जल्द देखिये @abplive पर. #upsc2023 #pururajsinghsolanki pic.twitter.com/Ez6YzkQzgb
कैसे मिली सफलता ?
पुरुराज सिंह सोलंकी का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई पर पूरा फोकस किया. लगातार उन विषयों को पढ़ते रहे जिस पर उन्हें मेहनत करनी थी. कितना पढ़ना है इसका एक टारगेट बनाया धीरे-धीरे टारगेट को बड़ा करते गए और जब यह समझ में आने लगा अभी और पढ़ाई करनी है.
उन्हें कई सारे दोस्त याद आते हैं जिन्होंने कहा था कि कैसे इंटरव्यू देना है और कैसे तैयारी करनी है. बहुत इधर-उधर की चीजों में नहीं भटका हुआ और फोकस करके पढ़ाई में लगे रहे. सफलता का राज भी इसी बात को मानते हैं.
अपने हाथ में जो है उसे कंट्रोल करिये
पुरुराज सिंह सोलंकी का कहना है कि आपके हाथ में जो चीजें हैं उन्हें कंट्रोल करना सीखिए. बाकी बातें ऑलमाइटी पर छोड़ दीजिए. बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जो होना है वह होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि लगातार हम अपने लोगों के संपर्क में रहे. उनसे समझते रहे. उन्होंने कहा कि बहुत कुछ काम करना बाकी है.
क्या करेंगे आगे?
पुरराज ने कहा अगर उन्हें राजस्थान कैडर मिलता है तो यहां पर शिक्षा और पानी के लिए काम करेंगे . क्योंकि, यहां पर इन दोनों चीजों पर अभी काम करना बाकी है. हालांकि, उन्होंने मध्य प्रदेश का भी कैडर ऑप्शन में दिया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बसपा से बगावत करने वाले 4 विधायक नहीं जीत पाए चुनाव, क्या है बड़ी वजह?