(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bus Fare Hike: यात्रियों को महंगाई का झटका, राजस्थान से यूपी का बस किराया बढ़ा, जानें- अब कितने पैसे लगेंगे?
UPSRTC Fare: राजस्थान से उत्तर प्रदेश जाना महंगा हो गया है. रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है. नई दर लागू होने के बाद बस यात्रियों की जेब पर महंगाई की मार पड़ेगी.
Bus Fare Hike: राजस्थान के यात्रियों को महंगाई का झटका लगा है. बस से उत्तर प्रदेश जाना महंगा हो गया है. राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है. राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाला जिला भरतपुर की सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है. राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) की बसों का उत्तर प्रदेश के लिए संचालन भरतपुर से ही होता है. भरतपुर सीमा होने की वजह से राजस्थान के लोगों की रिश्तेदारियां उत्तर प्रदेश में हैं. राजस्थान के लोगों का उत्तर प्रदेश आना जाना लगा रहता है. अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने का फैसला लिया गया है. यूपी रोडवेज की तरफ से बताया गया है कि बढ़ा हुआ किराया फरवरी के दूसरे सप्ताह से लागू हो जाएगा.
राजस्थान के बस यात्रियों को महंगाई का झटका
उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस अभी तक 1 रुपया 5 पैसा प्रति किलोमीटर प्रति यात्री किराया वसूल करती थी. नया किराया लागू होने के बाद 25 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति यात्री वसूला जाएगा. राजस्थान रोडवेज की उत्तर प्रदेश जानेवाली बसें भी उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों के बराबर ही किराया लेंगी. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में फैसला लिया गया है कि लगातार डीजल और वाहनों के टायर-ट्यूब, कल पुर्जे की कीमत बढ़ने की वजह से रोडवेज बसों का किराया बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया है. राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि सभी राज्यों के साथ समझौता है.
उत्तर प्रदेश जाने पर ज्यादा जेब करनी होगी ढीली
उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में यात्रियों से लिया जानेवाला किराया राजस्थान रोडवेज की बसों के यात्रियों से लेना होगा. अब भरतपुर से आगरा, मथुरा, हाथरस, सोरोंजी, अलीगढ़, मेरठ, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर जाना महंगा हो जायेगा यात्रियों की जेब पर भार पड़ेगा. पहले भरतपुर से आगरा का किराया 78 रुपये होता था. नई दर लागू होने के बाद अब 91. 25 किराया यात्रियों से वसूला जाएगा. मथुरा जानेवाली बसों में यात्रियों से पहले किराया 55 रुपये वसूले जाते थे, अब 62 रुपये लिए जायेंगे. कुल मिलकर यात्रियों की जेब पर किराए का भार बढ़ने वाला है.