America Election Result: अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत हासिल की है. वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया है. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर पूरे विश्व से उन्हें बधाईयां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई दी. इसको लेकर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की ट्रंप से बातचीत की मिमिक्री करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.


वीडियो में क्या कुछ कहा?
वीडियो में कॉमेडियन श्याम रंगीला पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए मोबाइल पर बात कर रहे हैं. इस दौरान दूसरी तरफ मोबाइल में ट्रंप की आवाज की भी मिमिक्री की गई है. श्याम रंगीला पीएम मोदी के अंदाज में डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कह रहे हैं, "मैंने तो आपको पहले ही कहा था इस बार जब भी चुनाव लड़े तो किसी बिजेनसमैन को साथ लेकर चुनाव लड़ें. इससे जीत थोड़ा निश्चित हो जाती है, हुआ भी वहीं. आपके तो एलन भाई एकदम सामने से लड़ रहे थे. जीत में इस चीज का बड़ा सहयोग रहता है ये इस बार आपको पता चला होगा."



श्याम रंगीला पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए आगे बोलते हैं, "जब तक आपको बहुमत नहीं मिला था, तब तक मेरी भी धड़कनें बढ़ी हुई थी. मई में मैं भी इस चीज से जूझ चुका हूं. आपके पास तो नीतीश भी नहीं थे, लेकिन अब आपने बहुमत का आकंड़ा पार कर लिया है. इसपर मुझे बहुत खुशी हो रही है. आपको दूसरी बार जीत हासिल हुई है, ये आपको सुखद अहसास देती होगी, लेकिन तीसरी बार की जो जीत होती है उसका मजा केवल मोदी ले सकता है. इसका आप मजा नहीं ले सकते. डोनाल्ड भाई जल्द मिलते हैं."


यह भी पढ़ें: राजस्थान में 35 बाघ कैसे हो गये लापता? नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की न्यायिक जांच की मांग