Rajasthan Lok Sabha Election Result: राजस्थान की सिरोही लोकसभा सीट पर लुंबाराम चौधरी को 796783 वोट मिले. वैभव गहलोत को 595240 वोट मिले. बीजेपी के लुंबाराम चौधरी 201543 वोट से विजयी घोषित किए गए.
राजस्थान में सभी सीटों पर दो चरणों में मतदान कराए गए थे. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 24 सीटें जीती थीं जबकि नागौर की सीट सहयोगी पार्टी ने जीती थी. इस तरह से एनडीए को यहां सभी 25 सीटें मिली थीं.
जालोर से कांग्रेस उम्मीदवार व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा, "भाजपा पिछले 20 सालों से जालोर सीट जीतती आ रही है. कांग्रेस के लिए यह मुश्किल सीट है. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन आगे की रणनीति जनता के साथ खड़े होने की है. मैं भाजपा उम्मीदवार को जीत की बधाई देता हूं"
राजस्थान में बीजेपी ने भले ही सिरोही सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखा लेकिन राजस्थान में बीजेपी को नुकसान हुआ है. राजस्थान में बीजेपी को 14 सीटों पर बढ़त मिली है वहीं इंडिया गठबंधन 11 सीट पर बढ़त दिख रही है.
इसे भी पढ़ें:
MP Weather: नौतपा खत्म होते ही नर्म पड़े गर्मी के तेवर, इंदौर-भोपाल सहित कई शहरों में हुई बारिश