Rajasthan Politics: 30 अक्तूबर को ईडी के समक्ष पेश होंगे वैभव गहलोत, तारीख बदलने का किया था निवेदन
Rajasthan Politics: वैभव गहलोत को आज ही ED के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने ED से नई तारीख के लिए निवेदन किया जिसके बाद अब वो 30 अक्टूबर को पेश होंगे.
सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत अब 30 अक्तूबर को ईडी के समक्ष पेश होंगे. वैभव गहलोत को आज ही ED के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने ED से नई तारीख के लिए निवेदन किया जिसके बाद अब वो 30 अक्टूबर को पेश होंगे. ईडी द्वारा समन भेजने पर आज दिन भर राजस्थान में सियासी हलचल देखने को मिली. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस बीच
सीएम गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधा है.
सीएम गहलोत ने कहा कि चुनावी राज्यों में ED गैर बीजेपी दलों को परेशान कर रही है. उन्होंने उनके बेटे वैभव गहलोत को भेजे समन पर भी जवाब दिया. गहलोत ने कहा कि वैभव गहलोत पर कार्रवाई कर सीधे-सीधे उन्हें टारगेट करने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री गहलोत का कहना है कि क्योंकि बीजेपी राजस्थान में उनकी सरकार नहीं गिरा सकी, इसलिए वो अब एजेंसियों के जरिए ये सब कार्रवाई कर रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ED की रेड को लेकर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. उन्होंने ED की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक पार्टी के प्रमुख के घर पर रेड मारने के मायने होते हैं. उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं कि 500 करोड़ पड़े हैं तो इतना सुनते ही ED भी रेड मारने पहुंच जाती है. गहलोत का कहना है कि डोटासरा राजनीति अच्छे ढंग से कर रहे हैं तो उन्हें टारगेट बनाया जा रहा है.
बता दें कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी ईडी रेड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आऱोप लगाया है.