Valentine's Day 2023: राजस्थान के जोधपुर के एक शेर के लिए ये Valentine Day 2023 बेहद खास होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसे कैद कर दिया गया. इस वैलेंटाइड डे पर एक शेर का के प्यार ने उसे अपनी शेरनी से मिलाने 351 किलोमीटर का सफर तय करा दिया. चार साल से अपनी शेरनी 'तारा' का इंतजार कर रहे शेर जीएस की मोहब्बत रंग लाई और वह जयपुर तक पहुंच गया, लेकिन प्रपोज डे पर शेरनी से मिलने के बाद जीएस को क्वॉरंटाइन में डाल दिया गया. 


दरअसल, वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क से शेर GS को बीते बुधवार को जयपुर लाया गया. इस दौरान विभाग के बड़े अधिकारियों की देखरेख में जोधपुर के शेर GS ने 351 किलोमीटर का सफर 10 घंटे में पूरा किया. 9 साल से GS को तारा का जोड़ा बनाकर लायन सफारी में रखने की तैयारी की जा रही है. प्लान के तहत उसे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तीन हफ्ते के लिए क्वॉरंटाइन में रखा गया है. 


शेरों का कुनबा बढ़ाने की तैयारी
गौरतलब है कि जोधपुर के शेर GS को 6 महीने के ब्रीड लोन पर जयपुर लाया गया है. जीएस को तारा का जोड़ा बनाया गया है, ताकि दोनों मिलकर शेरों का कुनबा बढ़ा सकें. इसलिए दोनों को साथ में लायन सफारी में रखा जाएगा. साथ ही, पर्यटक भी इन्हें नजदीक से देख सकेंगे. 


6 महीने के लिए जयपुर आया शेर जीएस
जानकारी के लिए बता दें कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा साल 2019 से अकेली रह रही है. पहले उसके लिए गुजरात के जूनागढ़ स्थित शक्करबाग से शेर लाने का प्लान था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क से शेर लाने की तैयारी हुई, लेकिन वह भी नहीं हो सका. आखिर में जोधपुर के एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 6 महीने के लिए GS को जयपुर लाया गया है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: PM मोदी के दौरे के बाद 'बाजरे' पर गरमाई सियासत, BJP बोली- 'गहलोत सरकार ने किसानों से की धोखेबाजी'