Happy Valentine's Day 2023: सचिन पायलट (Sachin Pilot) राजस्थान की राजनीति का एक प्रमुख चेहरा हैं. दो बार मुख्यमंत्री बनते-बनते रह जाने के बाद भी सचिन ने संतुलन नहीं खोया. वो राजनीति की टेढ़ी-मेढी पगडंडी पर संतुलन बांधे हुए चल रहे हैं. सौम्य छवि वाले सचिन को जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिला.उन्हें जून 2000 में पिता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद राजनीति में आना पड़ा. वो 26 साल की उम्र में 2004 में लोकसभा चुनाव के लिए चुने गए. इस चुनाव से पहले जनवरी 2004 में ही सचिन ने सारा अब्दुल्ला (Sara Abdullah) से शादी कर ली थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. इस अंतरधार्मिक शादी को सारा के परिवार ने पहले मान्यता नहीं दी थी. बाद में सब ठीक हो गया.आइए जानते हैं सचिन-सारा की लव स्टोरी के बारे में.


पहले कहां मिले थे सचिन और सारा 


सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं. सचिन और सारा की मुलाकात अमेरिका की पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई. बाद में यह मुलाकात प्यार में बदल गई. पढ़ाई पूरी होने के बाद सचिन पायलट दिल्ली लौट आए थे और सारा पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका में ही रहीं. इस दूरी के बाद भी दोनों के बीच का प्यार बना रहा. दोनों ई-मेल और फोन से रोजाना एक दूसरे से बात करते थे.


कैसे हुई शादी


तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में परिवार को बताने का फैसला लिया. लेकिन ये इतना आसान नहीं था,फिल्मों की तरह ही असल जिंदगी में भी सारा और सचिन को अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस प्यार के बीच मजहब दीवार बनकर खड़ी हो गई थी. सचिन ने अपने परिवार को किसी तरह इस शादी के लिए तैयार किया. लेकिन सारा का परिवार इस रिश्ते के बिल्कुल ही खिलाफ था. 


किसके परिवार ने विरोध किया और किसके परिवार ने समर्थन


'जब मियां-बीबी राजी तो क्या करेगा काजी', इस पर चलते हुए सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी कर ली. शादी में अब्दुल्ला परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ. सचिन को अपने परिवार का पूरा सपोर्ट मिला, लेकिन समय बीतने के साथ ही अब्दुल्ला परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. सचिन और सारा आज दो बच्चों के मात-पिता हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: गुलाब चंद कटारिया असम का राज्यपाल बनने वाले राजस्थान के तीसरे नेता, मुख्यमंत्री बनने से चूक गए