Rajasthan Vandebharat Express : राजस्थान में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं. जिनमें से अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब चंडीगढ़ तक जाएगी. इस ट्रेन का विस्तार किया जा रहा है. जिसे 14 मार्च से संचालित किया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-चंडीगढ वंदे भारत सुपरफास्ट (बुधवार को छोड़कर) एक्सप्रेस 14 मार्च से अजमेर से 06.20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट पर 11.30 बजे आगमन व 11.40 बजे प्रस्थान कर 14.45 बजे चंडीगढ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20978, चंडीगढ-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट ( बुधवार को छोड़कर ) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14 मार्च से चंडीगढ से 15.15 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट स्टेशन पर 18.23 बजे आगमन व 18.33 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी.
इन ट्रेने हुईं रद्द
जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मंडल के महेसाना-पालनपुर रेलखंड के मध्य स्थित धारेवाडा, छापी, उमरदाशी व पालनपुर स्टेशनों के मध्य तकनीकि कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09437, महेसाना-आबूरोड रेलसेवा 12.03.24 से 16.03.24 तक रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 09438, आबूरोड-महेसाना रेलसेवा दिनांक 13.03.24 से 17.03.24 तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर रेलसेवा दिनांक 14.03.24 व 15.03.24 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14894, पालनपुर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 15.03.24 व 16.03.24 को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 11.03.24 से 15.03.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आबूरोड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 12.03.24 से 16.03.24 तक साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी .
जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 12 से 21 मार्च तक (10 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.24 से 21.03.24 तक (10 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये भी पढ़ें
NEET Exam 2024: NTA ने मेडिकल एग्जाम NEET-UG में टाई ब्रेकिंग के नियम बदले, 7 नए नियम जारी