Vande Bharat Express in Rajasthan: राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस कब से चलेगी इसकी फिलहाल कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं है. इसके लिए ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इसके चलने को लेकर सबसे बड़ी अपडेट यह मिली है कि 10 अप्रैल को रेलवे द्वारा आयोजित जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल में महारोजगार मेले को पीएम नरेंद्र मोदी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे. इसके साथ ही संबोधित करेंगे. इसके बाद ही वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाये जाने की घोषणा होने की संभावना है. इसके लिए रेलवे पूरी तैयारी में जुटा है. हालांकि, अश्वनी वैष्णव के अनुसार अबतक वंदे भारत एक्सप्रेस को चला देना चाहिए था. मगर अभी तक ऐसा न होने से तरह-तरह की बातें सामने आने लगी थी. अब रेलवे सूत्रों के अनुसार यह बड़ी अपडेट सामने आ गई है.
मंत्री ने किया था दावा
रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पिछले दिनों जयपुर में कह दिया था कि जल्द ही अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा. अब पहले सप्ताह में चार दिन बीत गए हैं और अभी भी कोई अपडेट नहीं है. रेलवे अधिकारियों के पास कोई फाइनल जानकारी नहीं आई है. मंत्री के दावे के मुताबिक यहां रेलवे प्रशासन काम पर लगा हुआ है. ट्रेन की स्पीड पर भी ट्रायल खूब तेजी से चल रहा है. ट्रेन के रूट मैप पर भी काम चल रहा है.
मेन्यू और किराये पर नहीं बनी बात
वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी भी कुछ तय नहीं है. जबकि इसके लिए रेलवे प्रशासन और मंत्रालय के बीच बातचीत अंतिम दौर में है. वहीं IRCTC के सूत्रों की माने तो अभी भी कोई मेन्यू तैयार नहीं है. प्रस्तावित मेन्यू को कॉर्पोरेट कार्यालय भेजा गया है. उसका अप्रूवल आना बाकी है. हां, इतना जरूर ध्यान रखा जा रहा है कि राजस्थानी खानों को इसमें शामिल किया जाय. अब इसपर जल्द ही मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें