Vande Bharat Express: राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर, जानिए- कितना होगा किराया और क्या होगी स्पीड?
Vande Bharat Train: राजस्थान में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का अभी मेन्यू तैयार नहीं हुआ है. इसके अलावा अभी रूट भी फाइननल नहीं हुआ है.
Vande Bharat Express Train: राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express rajasthan) चलने को तैयार है. वो ट्रेन चेन्नई से चलकर अजमेर भी पहुंच चुकी है. कल से वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल भी शुरू होने वाला है. रोचक बात है कि इस ट्रेन की कोई बात अभी तय नहीं हो पाई है. पहले इसके बारे में मंत्री ने कहा था कि यह जयपुर से दिल्ली के चलेगी. अब अजमेर से दिल्ली के लिए तैयारी हो रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अभी बोर्ड से कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. न तो इसका किराया, न ही इसका रुट और मेन्यू भी कुछ तय नहीं हो पाया है. इसके लिए तैयारी चल रही है. हां, इतना जरूर है इसके चलने से सफर आरामदायक होगा. पिछले कई दिनों से वंदे भारत को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही है.
कितना होगा किराया और स्पीड?
वंदे भारत एक्सप्रेस का कितना किराया होगा, इसका निर्धारण अभी नहीं किया गया है. कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके संचलान की तैयारी तेजी चल रही है. इसका रूट अभी तय नहीं है. रेलवे बोर्ड से अप्रूवल आते ही यह तय हो जाएगा कि इसका रूट, किराया और ठहराव क्या होगा. अजमेर या जयपुर से किस समय दिल्ली जाएगी और दिल्ली से कब वापस राजस्थान लौटेगी यह तय नहीं है. किरण ने बताया कि मंत्री की तरफ से यह भी निर्देश है कि इसकी स्पीड 130 से 160 तक बढ़ाने पर काम करना है. अभी फिलहाल 110 पर ही काम हो रहा है. यात्रियों को 110 की स्पीड का लाभ मिल पाएगा. यह सबकुछ जल्द ही साफ हो जाएगा.
110 किमी प्रति घंटे पर हुआ ट्रायल
रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर के मदार डिपो से आबूरोड के लिए रवाना की गई. ट्रायल के दौरान इसकी स्पीड 110 किमी प्रति घंटे रखी गई. अब इसकी स्पीड कल के ट्रायल में और रखी जा सकती है. आज इस पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बैठक भी करने जा रहे है.
मेन्यू नहीं हुआ तय
IRCTC के सूत्रों की मानें तो अभी भी कोई मेन्यू तैयार नहीं है. प्रस्तावित मेन्यू को कॉर्पोरेट कार्यालय भेजा गया है. उसका अप्रूवल आना बाकी है. हां, इतना जरूर ध्यान रखा जा रहा है कि राजस्थानी पकवानों को इसमें शामिल किया जाए.
ये भी पढ़ें