Udaipur News: राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे दी है. पीएम मोदी ने वर्चुअल उदयपुर से जयपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर को रवाना किया है. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी ने एक साथ देशभर में अलग-अलग जगह 9 वंदे भारत ट्रेन को सौगात दी है. उदयपुर में इसका कार्यक्रम उदयपुर सिटी स्टेशन पर हुआ. ट्रेन चलने से पहले सिटी स्टेशन पर कार्यक्रम हुआ जिसमें स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुतियां दी. यहां हुए कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित अन्य बीजेपी के पदाधिकारी थे. 


इस रूट पर चलेगी वंदे भारत
अभी उदयपुर से जयपुर के लिए जो ट्रेन चल रही है उसकी रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा है. वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो यह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, ट्रेन 6 घंटे में जयपुर पहुंचा देगी. इससे यात्रियों को समय का फायदा होगा. वंदे भारत ट्रेन सुबह 7.50 बजे उदयपुर से रवाना हो जाएगी, जो मावली, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजय नगर, अजमेर, किशनगढ़, मुरैना स्टेशन पर रुकेगी और यहां से होते हुए जयपुर दोपहर 1.50 बजे पहुंच जाएगी. वही, फिर जयपुर के दुर्गापुर स्टेशन से शाम 4 बजे निकलेगी और इसी रूट से होते हुए रात करीब 10 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी. 435 किलोमीटर की यह दूरी 6 घंटे में तय करेगी.


यह होगा किराया 
किराया अलग-अलग श्रेणी के अनुसार तय किया गया है. इसमें उदयपुर से मुख्य 6 स्टेशन जहां वंदे भारत रुकेगी वहां का किराया 485 रुपए से लेकर 2350 रुपए तक रहेगा.  इसमें अलग अलग इन 6 स्टेशन के बात की तो उदयपुर से जयपुर तक का किराया 1330 से 2350 रुपए, उदयपुर से किशनगढ़ तक 935 से 1760 रुपए, उदयपुर से अजमेर तक 900 से 1695 रुपए, उदयपुर से भीलवाड़ा 670 से 1235, उदयपुर से चित्तौड़गढ़ 580 से 1045, उदयपुर से मावली 485 से 845 रुपए किराया तय किया है. 


ये भी पढ़ें:


Sikar News: सवाई माधोपुर की तरह सीकर में नाबालिग की हत्या कर शव कुएं में फेका, परिजनों ने लगाया रेप का आरोप