Udaipur-Jaipur Vande Bharat Train: एक माह इंतजार के बाद उदयपुर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. राजधानी जयपुर से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 24 सितंबर को उदयपुर वंदे भारत ट्रेन चल जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर जाएगी. अब इसके लिए रेलवे के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इसके लिए भारतीय रेलवे ने भी अपने X अकाउंट पर मैसेज भेजा है जिसमें लिखा गया है कि राजस्थान को जल्द वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. इस ट्विट में वंदे भारत ट्रेन का रूट भी बताया गया है.


12.30 पर शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन, यह होगा रूट
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 24 सितंबर दोपहर करीब 12.30 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन यह अभी तय नहीं है कि कहां से दिखाएंगे और क्या कार्यक्रम होगा? वहीं रूट की बात की जाए तो यह ट्रेन उदयपुर से निकलकर चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर होकर जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पहुंचेंगी.


अभी इसका शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दो दिन में इसका शेड्यूल भी तय हो जाएगा. इसके बाद उदयपुर के यात्री वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे. 


11 अगस्त से उदयपुर के स्टेशन पर ही खड़ी है वंदे भारत
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन चेन्नई से 9 अगस्त को चली थी और उदयपुर में 11 अगस्त को पहुंची थी. जिस रूट पर यह चलने वाली है, उसी रूट पर इसका ट्रायल भी हुआ था. ट्रायल सफल होने के बाद 15 अगस्त को ट्रेन के चलने की पूरी संभावना थी लेकिन नहीं चल पाई. तब से यह ट्रेन उदयपुर के स्टेशन पर ही खड़ी हुई है. मेवाड़ और वागड़ के लोग इसी दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि वंदे भारत कब चलेगी. सवाल भी पूछे जा रहे थे अश्विनी वैष्णव कुछ दिन पहले उदयपुर आए थे तब भी उनसे पूछा गया था. अब यह चलने वाली है. हालांकि तब रेलमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया था.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कन्हैयालाल मर्डर के आरोपियों को पकड़वाने वाले दो युवकों को मिलेगी सरकारी नौकरी, CM गहलोत कैबिनेट का फैसला