Vasudev Devnani Profile: राजस्थान में सरकार की तस्वीर अब साफ हो गई है. बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम, जबकि वासुदेव देवनानी को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है. वासुदेव देवनानी कौन हैं, आइए आपको बताते हैं.
कौन हैं वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से लगातार पांचवीं बार के बीजेपी विधायक रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के महेंद्र सिंह को करीब 4600 वोट से हराया है. देवनानी एबीवीपी और आरएसएस से जुड़े रहे. 2003 में पहली बार अजमेर उत्तर से विधायक बने. 2003-08 तकनीक शिक्षा राज्य मंत्री रहे. 2013-18 प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षा मंत्री बने. जोधपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. पत्नी इंदिरा देवनानी हैं, एक बेटा और दो बेटियां हैं.
कौन है प्रेम चंद बैरवा जो बनेंगे डिप्टी सीएम
प्रेम चंद बैरवा दूदू से बीजेपी के मौजूदा विधायक हैं, उन्होंने कांग्रेस के बाबूनलाल नागर को 35743 वोटों से हराया है. प्रेम चंद बैरवा ने 1995 में ब्लॉक संगठन से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. प्रेम चंद मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम गांव के रहने वाले हैं और उनका ताल्लुक दलित परिवार से है.
कौन हैं दीय कुमारी जो बनेंगी डिप्टी सीएम?
दीया कुमारी इस साल के विधानसभा चुनाव में जयपुर की विद्याधर नगर सीट से 71,368 वोटों के अंतर से जीतकर आई हैं. दीया नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुई थीं. जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं. उनके पास 19 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
भजन लाल शर्मा होंगे सीएम
बता दें कि आज विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई. भजन लाल शर्मा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे. भजन लाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.
ये भी पढ़ें
Prem Chand Bairwa Profile: कौन हैं प्रेम चंद बैरवा, जो होंगे राजस्थान के नए उपमुख्यमंत्री