Rajasthan News: बीजेपी (BJP) के जिला संगठन प्रभारी और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर हैं. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की नजर में वो लोग जो उन्हें वोट नहीं देते वो सभी दानव हैं जबकि कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने तो यह तक कह दिया कि बीजेपी को वोट देने वाले लोग राक्षस हैं. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की कुंठित विचारधारा को दर्शाता है. आने वाले चुनाव में मतदाता जवाब देगा.


अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट देना मतदाता का अधिकार है. मतदाताओं को लेकर इस तरह के बयान देने वाले लोगों को जनता से माफी मांगनी होगी. कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान हार के डर से दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर माफी नहीं मांगेगी तो उसी चुनाव में इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.


फ्री बिजली के नाम पर फैला रहे हैं भ्रम- वासुदेव देवनानी
पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में बिजली के बिलों में रियायत का ढोंग किया जा रहा है. वास्तव में देखा जाए तो 5 साल में बिजली का बिल दोगुना हो गया है. 2018 में ₹5.90 प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आता था जबकि अब बिजली के बिल में प्रति यूनिट ₹11 ज्यादा वसूले जा रहे हैं. फ्री बिजली के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. फ्यूल सरचार्ज के कारण इंडस्ट्रीज बंद होने की कगार पर है. इंडस्ट्रीज के मालिकों को बिजली का बिल भुगतान सही समय पर नहीं करने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है.


हार के डर से छात्रसंघ चुनाव किया निरस्त- वासुदेव देवनानी
राजस्थान सरकार की और से छात्रसंघ चुनावों को निरस्त किए जाने के बाद प्रदेशभर में छात्र आक्रोशित हैं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपनी हर स्पष्ट दिख रही है इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह चुनाव हार के डर से निरस्त किए हैं.


ये भी पढ़ें- Dausa News: दौसा पुलिस ने लुटेरी गैंग का किया भंडाफोड़, शादी करवाकर लूटते थे, तीन महिला आरोपी गिरफ्तार