Vasundhara Raje News: इन दिनो राजस्थान के मेवाड़ इलाके में देव दर्शन यात्रा पर निकली राजस्थान की पूर्व सी एम वसुंधरा राजे शुक्रवार को अजमेर में मंदिर और दरगाह में गईं. वसुंधरा की ये यात्रा शनिवार को पूरी होगी. अपनी धार्मिक यात्राओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वालीं वसुंधरा राजे शुक्रवार को अजमेर की विश्व प्रसिद्ध ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंचीं. वसुंधरा लम्बे समय बाद दरगाह आयीं और वहां ज़ियारत की.


यात्रा को गैर राजनीतिक बता रही हैं वसुंधरा


इससे पहले वसुंधरा राजे पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर भी गईं. वहां उन्होंने मंदिर में क़रीब आधे घंटे तक पूजा अर्चना की. वसुंधरा के चार दिन के अब तक के दौरे में बीजेपी के कई विधायक तो नज़र आए लेकिन किसी भी सांसद को इस दौरान नहीं देखा गया. हालांकि वो अपनी इस यात्रा को पूरी तरह ग़ैर राजनीतिक बता रही हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "आज राजस्थान की पवित्र नगरी, तीर्थराज पुष्कर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यहां सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा की विधिवत पूजा-अर्चना कर देश की समृद्धि एवं जीव मात्र के कल्याण की कामना की."






दअसल, कुछ दिन पहले मेवाड़ क्षेत्र से विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने हाल के उपचुनावों में पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया था. कटारिया ने यह सवाल तब उठाया जब धारियावाड़ और वल्लभनगर उपचुनावों में हार के मद्देनजर वसुंधरा के समर्थकों ने अगले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में उनके नाम की सिफारिश की. उनकी मेवाड़ यात्रा को कटारिया का राजनीतिक जवाब माना जा रहा है.


RPSC RAS Mains Exam 2021: आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा की आयोजन तिथि घोषित, परीक्षा से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां, देखें यहां


IRCTC Rajasthan Tour Package: जोधपुर से लेकर जैसलमेर तक, IRCTC का ये पैकेज आपको बजट में कराएगा राजस्थान के सभी बड़े शहरों की सैर