Rajasthan: वसुंधरा राजे बोलीं- जन समस्याओं के समाधान हों प्राथमिकता, तबादलों को लेकर कार्यकर्ताओं दी ये सलाह
Jhalawar News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में आयोजित कार्यकर्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पटरी से उतरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है.
Kota News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं को तबादलों की सिफारिशों से बचने की सलाह दी है. उन्होंने सोमवार को झालावाड़ स्थित स्थानीय डाक बंगले में आयोजित कार्यकर्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जन समस्याओं के समाधान संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
पटरी से उतर चुकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की आवश्यकता
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जिले में पटरी से उतर चुकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है. उनका इशारा मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और हॉर्टिकल्चर कॉलेज, पेयजल एवं बिजली तंत्र की ओर था. झालावाड़ के विकास की चर्चा करते हुए राजे ने जिले के आधारभूत ढांचे में 35 साल के दौरान हुए परिवर्तन को याद किया. उन्होनें कहा कि 20 साल पहले झालावाड़ में रेल लाइन और थर्मल पावर स्टेशन का सपना देखा तो दादा माधवराव सिंधिया ने कहा था कि यह सब इतना आसान नहीं है, लेकिन, उन्हीं के सहयोग से यह काम आगे बढ़े. उन्होनें कहा कि आज झालावाड़ जिले से 4-4 फोर लेन सड़कें गुजर रही हैं. हवाई जहाज उतारने का सपना भी पूरा होने जा रहा है. सिंचाई संसाधनों का पर्याप्त विकास होने से जिले का कृषि उत्पादन तेजी से बढ़ा है. उन्होनें कहा कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीकी का इस्तेमाल और जिले में दुग्ध क्रांति के माध्यम से जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
परवन वृहत सिंचाई परियोजना का काम काफी हद तक पूरा
सांसद दुष्यंत सिंह ने बताया कि परवन वृहत सिंचाई परियोजना का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है. इससे झालावाड़ जिले के खानपुर और मनोहरथाना इलाकों के 350 गांवों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति संभव हो सकेगी. उन्होंने दिल्ली-मुम्बई एट लेन मार्ग का जिक्र करते हुए कहा कि जब गुजरात के बनासकांठा से दिल्ली तक दूध की आपूर्ति हो सकती है, तो झालावाड़ के लिए यह काम ज्यादा आसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में आदिवासी संगठन के युवा सड़कों पर उतरे, कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना