जोधपुर जिले के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में हुए गैस ब्लास्ट कांड के पीड़ितों से मिलने के लिए.कई राजनेता पहुंच रहे हैं.मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,पूर्व यूनुस खान सहित जोधपुर के भूंगरा गांव में पीड़ितों व ग्रामीणों से मुलाकात की. भूंगरा गांव में इस गैस टंकी ब्लास्ट हादसे के पीड़ित परिवारों को गोद लेने की घोषणा की गई. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अस्पताल पहुंची.उन्होंने यहां पर मौजूद पीड़ितों से मुलाकात की अस्पताल प्रशासन से उपचार को लेकर फीडबैक लिया.


पूर्व मंत्री ने क्या जानकारी दी


पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ हम सभी लोग पहले भूमरा पहुंचे.जहां यह भयावह हादसा हुआ था.यह बहुत ही दर्दनाक हादसा था. मौके पर ऐसा लगता है कि यह हादसा अभी-अभी हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतना भयावह हादसा कभी नहीं देखा, ना कभी सुना. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गोद लिया है.उनकी शिक्षा, शादी और उनके जीवन की जरूरतों को पूरा किया जाएगा.


यूनुस खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम रिलीफ फंड से पहले दो लाख रुपये की घोषणा की थी.अब उसको बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है. हमारी यही मांग है कि पीड़ित परिवारों में से 5 लोग ऐसे हैं, जो योग्य हैं उनको तुरंत सरकारी नौकरी दी जाए और बाकी लोगों को संविदा पर नौकरी दी जाए. जिससे वह अपने जीवन का गुजर-बसर कर सकें.


बीजेपी का अनुशासन


यूनुस खान ने कहा कि बीजेपी में कोई झगड़ा नहीं है.बीजेपी के सभी व्यक्ति पार्टी के अनुशासन से बंधे हुए हैं. जिसको जैसी जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे निभा रहा है. और अपना काम कर रहा है.झगड़ा तो कांग्रेस में है. यह सबको पता है.जोधपुर जिले के शेरगढ़ गढ़ के भूंगरा गांव में आठ दिसंबर को एक शादी समारोह में गैस के सिलेंडर ब्लास्ट कांड हुआ था.इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा सगत सिंह के घर में हुआ था. उनके घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी.


ये भी पढ़ें


Government Scheme: बेटियों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढा रही है गहलोत सरकार की यह योजना, इस तरह और यहां करें आवेदन